मेहनगर आज़मगढ़: ग्राम प्रधान पित्थौरपुर प्रधान पति अशोक सिंह अपने गांव का अभूतपूर्व विकास किया

मेहनगर , आजमगढ़
ग्राम प्रधान पित्थौरपुर प्रधान पति अशोक सिंह अपने गांव का अभूतपूर्व विकास किया

स्थानीय तहसील मेंह नगर के अंतर्गत पित्थौरपुरपुर ग्राम पंचायत मैं ग्राम प्रधान पति अशोक सिंह स्वभाव से सुशील, सज्जन, मृदुभाषी हैं। जो सुबह 5 बजे भोर में जागकर प्रतिदिन की दिन की दिनचर्या में गांव का भ्रमण करते हुए सबके दुख और सुख को जानते हैं ,और लोगों के दुखों को दूर करने का प्रयास करते हैं । गांव के विकास के लिए संकल्पित अशोक सिंह ग्राम प्रधान कहते हैं कि मैं अपने गांव का इतना विकास करूंगा कि अब तक जो नहीं हुआ है। बातचीत में उन्होंने बताया कि तीन पोखरी का सुंदरीकरण हो रहा है प्राथमिक विद्यालय पर दिव्यांग शौचालय शौचालय की व्यवस्था की गई है, सामुदायिक शौचालय ग्राम सभा में बनवाया दिया गया है, जिसका प्रयोग ग्रामवासी करते हैं, और 10 चक मार्ग दो इंटरलॉकिंग का कार्य हो चुका है, 365 मीटर लंबी पानी निकास के लिए नाली का भी निर्माण हो चुका है ,मिनी शौचालय बन कर तैयार है ,जिसमें कार्य प्रारंभ हो चुका है प्राथमिक विद्यालय का जीर्णैद्धार हो चुका है , जिसमें बच्चे पढ़ाई लिखाई कार्य करते हैं, और पर्सनल अपने तरफ से प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बैठने के लिए टेबल ब्रेन्च की व्यवस्था किए हैं ,ऐसी तमाम योजनाएं जो सरकार के द्वारा संचालित हो रही है ग्राम प्रधान होने के कारण जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता हूं, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन ,, इत्यादि स्वयं लोगों से संपर्क करते हुए बनवाने का कार्य किया है, जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है, पूजा पाठ करने के लिए शंकर भगवान का मंदिर का निर्माण भी इन्होंने करवाया है, अपने गांव को जो भी सुविधा शासन के द्वारा आती है उन तक पहुंचाने का कार्य करते हैं और अभी हाल ही में परिवहन मंत्री माननीय श्री दयाशंकर सिंह जी से मां ग अपने गांव से ही रोडवेज बस वाराणसी बलिया आजमगढ़ जौनपुर चलाने की मांग किया है जिसे मंत्री ने स्वीकार किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अरुण ज्योति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दसवीं कक्षा के नतीजे में सानिया धवन ने प्राप्त किए 97.8 फ़ीसदी अंक</em>

Thu Jul 7 , 2022
फिरोजपुर में पहला अंक और पंजाब में 8वां अंक प्राप्त किया फिरोजपुर 07 जुलाई [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=8 अरुण ज्योति मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर दसवीं कक्षा का नतीजा सानिया धवन स्थान में 97.8 फीसदी अंक प्राप्त कर फिरोजपुर में पहला स्थान ग्रहण किया और पंजाब भर में आठवां […]

You May Like

advertisement