मेहनगर आज़मगढ़ :होली पर नहीं बजेंगे डीजे,होली का हुडदंग भी दोपहर 12बजे होगा बंद

होली पर नहीं बजेंगे डीजे,होली का हुडदंग भी दोपहर 12बजे होगा बंद

मेंहनगर(आजमगढ़)स्थानीय थाना परिसर में उपजिलाधिकारी मेंहनगर की अध्यक्षता में आगामी होली त्योहार को शकुंतला संपन्न कराने के मद्देनजर बैठक की गई।जिसमें क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी और थाना प्रभारी विमल प्रकाश राय मौजूद रहे।उपस्थित गणमान्य नागरिक ब्यापार मंण्डल के पदाधिकारी, नगर पंचायत के मुस्लिम समुदाय को होली और जुमें की नमाज एक साथ होने को लेकर विशेष सावधानी बरतने और त्योहार को सौहार्दपूर्ण संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या दोनों समुदायों से अपील करते हुए कहा कि होली और जुमें की नमाज को देखते हुए डीजे बजाने फर प्रतिबंध रहेगा,साथ ही दोपहर 12 बजे तक ही होली खेलने की अनुमति रहेगी।इसके उपरांत यदि कोई इन आदेशों की अवहेलना करता पाया जाएगा तो उसपर कार्यवाही की जाएगी।वहीं क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज रघुवंशी ने बताया कि होली और जुमें की नमाज को देखते हुए शराब की दुकानें बंद रहेगी।इस बीच होली और नमाज को शकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल आप सभी को सहयोग करेंगे।यदि कहीं अराजक तत्व त्योहार पर खलल डालने की कोशिश करें तो उन्हें चिन्हित करें और पुलिस को सूचना देने का कार्य करें, ताकि उनपर समय से कार्यवाही करने में मदद मिल सके।वहीं थाना प्रभारी ने होलिका दहन और होली के साथ ही जुमें की नमाज शकुशल संपन्न कराने के लिए उपस्थित नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए सभी को होली की बधाई दी।इस मौके पर चेयरमैन अशोक चौहान, रामबदन कन्नौजिया, विरेन्द्र आर्य, कमलेश मधुकर, मुकुटधारी यादव,मुन्ना खां,आशिफ,शहीद, शमशुल होदा, सुभाष जायसवाल ,सुबाष शर्मा ,रमेश चौरसिया ,असोक सिंह,अवधू यादव,हरेंद्र यादव,सेराज अहमद,मौलाना असरद ,डब्लू,अमीर मुस्तफ़ा
आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सहारा स्कूल में मोम एंड किड्स शो आयोजित, 150 से ज्यादा अभिवावकों ने लिया भाग

Mon Mar 14 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र :- सहारा इंटरनेशनल स्कूल लाडवा में आज स्कूल प्रबंधन द्वारा छोटे छोटे बच्चो के साथ साथ उनके अभिवावकों के लिए एक कार्यकर्म का आयोजन किया गया जिसका नाम मोम एंड किड्स शो रखा गया था इस कार्यकर्म में 150 से […]

You May Like

Breaking News

advertisement