मेहनगर आज़मगढ़:वैश्विक महामारी :जागा प्रशासन बढ़ाई जागरूकता, एक दिन, एक हजार टीकाकरण का लक्ष्य हुआ पूरा

मेंहनगर(आजमगढ़) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेंहनगर के प्रभारी चिकित्सक डाक्टर देवमणि ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की संभावित तीसरी लहर और लोगों को कोरोना से सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक दिन ,एक हजार टीकाकरण का लक्ष्य पाने के लिए सोमवार को कस्बे सहित एक दर्जन गांवों में कैम्प लगाकर स्वास्थ्य कर्मियों ने इस लक्ष्य को हासिल किया।
इसी क्रम में कस्बे के निरंजन कुटी पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह और भाजपा के जिला मंत्री महेंद्र मौर्य ने फीता काटकर किया।इस कैम्प में 18+ के 113 ,45+ 43, लोगों को वैक्सनेट किया गया।इस अवसर पर रणबीर सिंह पप्पू, सुनिल सिंह, सुधीर राय, समीर सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।
इसी क्रम में करनेंहुवा प्राथमिक विद्यालय पर टीकाकरण का शुभारंभ उप-जिलाधिकारी मेंहनगर प्रियंका प्रियदर्शिनी ने किया।देवईत, मुस्तफा बाद,दौलतपुर, भोरमपुर पुर ,नई,गद्दी पुर,बरवां सागर, पटना अहियाई आदि गांवों में वैक्सीन लगाई गई।कैम्पों के निरीक्षण के लिए चिकित्सा प्रभारी डाक्टर देवमणि और उप-जिलाधिकारी मेंहनगर ने चक्रमण करते रहे।वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मेंहनत का नतीजा रहा कि एकही दिन में एक हजार लोगों को वैक्सीन लग गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट उठाएगा दीपक कुमार के इलाज का खर्चा

Mon Jun 21 , 2021
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 झारखंड रांची :- श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद राय ने बताया कि इटकी रांची के दिपक कुमार जिनका पैर कट गया था दिपक कुमार द्वारा श्री नारायणी सेवा ट्रस्ट से पैर लगाने के लिए आग्रह किया गया जिस […]

You May Like

advertisement