मेहनगर आज़मगढ़:मेहनगर धन्नीपुर में बैग पाकर छात्र और छात्राओं के खिले चेहरे

मेहनगर धन्नीपुर में बैग पाकर छात्र और छात्राओं के खिले चेहरे।

पंजाब नेशनल बैंक शाखा खजुरी के द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम धन्नीपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में किया गया। जिसमें कारपोरेट सामाजिक दायित्व पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा गरीब असहाय बच्चों को बैग सामग्री दी गई ।जिसमें स्कूली बच्चों ने बैग और शिक्षण सामग्री पाकर उनके चेहरे खिल गए। उपमंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक मऊ व विजय आनंद वरिष्ठ प्रबंधक मऊ ने बच्चों को उत्साहित करते हुए पड़ने पर बल दिया। बच्चे देश के भविष्य हैं ।इस आशय से बच्चों को बैग और शिक्षण सामग्री देकर उनको पढ़ने के लिए उत्साहित किया गया। उपमंडल प्रमुख दीपक कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा धनीपुर रानीपुर को गोद लिया गया है। जिसके विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया इस अभियान में सामाजिक आर्थिक रूप से कमजोर असहाय बच्चों को सहयोग दिया जाता है। आज इसी कार्यक्रम के द्वारा 80 छात्र और छात्राओं को बैग शिक्षण सामग्री दी गई ।उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान यदि जमीन उपलब्ध करा दें तो बच्चों को पढ़ने के लिए वाचनालय की व्यवस्था होगी। इस गांव के समग्र विकास के लिए हम लोग पूरा प्रयास करते रहेंगे इस अवसर पर सचिन कुमार शाखा प्रबंधक खजूरी, बैंक मित्र संतोष वर्मा, नन्हे वर्मा ,मनोज सिंह प्रधानाध्यापक, बरखू राम पूर्व प्रधान, देवेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह , आदि लोग उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: मात्र दो हजार रुपये के लेनदेन में की दोस्त की हत्या,आरोपी गिरफ्तार,

Fri Feb 4 , 2022
रुद्रपुर: 28 जनवरी को एक मजदूर की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंकने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ₹2 हजार के लेनदेन को लेकर उसने हत्या की थी। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा […]

You May Like

advertisement