मेहनगर आज़मगढ़:मेंहनगर भूमाफिया ने ग्राम समाज का पाट दिया नाला, मौके पर उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद खुला नाला

मेंहनगर भूमाफिया ने ग्राम समाज का पाट दिया नाला, मौके पर उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद खुला नाला

स्थानीय तहसील मेहनगर के रविन्द्र सिंह गंजोर गांव निवासी ने घर के सामने से ग्राम प्रधान द्वारा आज से लगभग 12 वर्ष पूर्व ग्राम सभा की जमीन में नहर से लेकर कुसमुलिया माइनर से 1335 मीटर लम्बा नाला खोदा गया है। जिसमें बरसात का पानी पूरे गांव का निकलता है, लेकिन रविन्द्र सिंह जबरदस्ती प्रत्येक वर्ष नाला को खर, पतवार, और मिट्टी से पाट देते है , जिससे बरसात का पानी बाधित होता है। और घरों में पानी घुसने लगा, रामसुख यादव, जयप्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, रामनाथ यादव, विजय यादव, मुकेश सिंह, शोभनाथ यादव, आदि लोगों ने ये शिकायत उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी से किया, सभी गांव वासियों की मजबूरी को देखते हुए तत्काल प्रभाव से एस आइ शिवप्रसाद मिश्रा , अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर नाले को खुलवाया सभी गांव वासियों ने उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शनी और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद किया
इस अवसर पर लेखापाल सुजीत यादव, ग्राम प्रधान सविता गौतम पत्नी अमरजीत , सौरभ सिंह पूर्व प्रधान सुबेदार सिंह, अभिमन्यु यादव, रामभजन यादव, पंकज सिंह, शिवनाथ यादव, रामरतन यादव, श्यामा यादव, आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:आजमगढ़ में सबसे बड़े धर्मांतरण का भंडाफोड़, विश्व हिंदू परिषद के लोग पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे

Sun Oct 3 , 2021
*आजमगढ़ से बिजेंन्द्र सिंह की खास रिपोर्ट” *आजमगढ़ में सबसे बड़े धर्मांतरण का भंडाफोड़, विश्व हिंदू परिषद के लोग पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे आजमगढ़ से सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। गाजीपुर जिले के रहने वाले नंदू, मुंशी और सविता नामक महिला आजमगढ़ के जोधीपूरा मोहल्ले में बहादुर नामक […]

You May Like

Breaking News

advertisement