मेहनगर आज़मगढ़:मेहनगर निवासी 03 भाई कर रहे थे एसटी प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी नौकरी प्रमाण पत्र मिला फ़र्ज़ी

मेहनगर निवासी 03 भाई कर रहे थे एसटी प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी नौकरी प्रमाण पत्र मिला फ़र्ज़ी ।

मेहनगर आज़मगढ़ । अभिलेखों में कूटरचना व जालसाजी कर अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाकर सरकार नौकरी करने वाले तीनों भाइयों के जाति प्रमाण पत्र निरस्त किए जाने का आदेश जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति ने दिया है। यह कार्रवाई मेंहनगर तहसील के टंडवा खास गांव निवासी बालेश्वर सिंह की शिकायत पर हुई है। मेंहनगर तहसील के टंडवा खास गांव निवासी रामकुमार गोंड, श्याम गोंड व लक्षिमन गोंड जनवरी 2007, 19 दिसंबर 2006 को तहसील मेंहनगर से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किया गया था। जिसके आधार पर तीनों भाई अनुसचित जनजाति के कोटे से सरकारी नौकरी कर रहे हैं। बालेश्वर सिंह ने मामले की शिकायत अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग आयुक्त न्यायिक व जिलाधिकारी से की। जिसमें उन्होंने राम कुमार गोंड, श्याम गोंड, लक्षिमन गोंड को पिछड़ी जाति (कहार) होने के बाद भी अभिलेखों में कूटरचना कर गलत तरीके से अनुसचित जनजाति का प्रमाण पत्र बनवाकर सरकारी सेवा का लाभ लेने का आरोप लगाया। प्रकरण जब जनपदस्तरीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के पास पहुंचा तो मामला सही पाया गया। तहसीलदार मेंहनगर ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक की जांच आख्या के बाद समिति को बताया कि तीनो भाई अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में नहीं आते, यह लोग कहार है, जो पिछड़ी जाति के अंतर्गत आते है। इनके खानदान के अन्य लोगों को कहार जाति (पिछ़ड़ी जाति) का जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आजाद नगर युवा दल फिरोजपुर की ओर से 30वीं बार मां भगवती का विशाल जागरण किया गया राजीव कुमार (नीटा)

Sun Oct 10 , 2021
फिरोजपुर 9 अक्टूबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- आजाद नगर युवा दल फिरोजपुर के अध्यक्ष राजीव कुमार (नीटा) और कोषाध्यक्ष राहुल जयसवाल ने बताया कि भगवती का विशाल जागरण हर वर्ष की तरह इस बार भी 30वीं वार पवन सितारा एंड पार्टी अमृतसर वालों की ओर से किया गया सबसे […]

You May Like

Breaking News

advertisement