मुख्तार अंसारी गैग का सदस्य गिरफ्तार


मुख्तार अंसारी गैग का सदस्य, तीन किलो ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार, ।

गैंगेस्टर एक्ट सहित कई मुकदमा दर्ज।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री सुधीर कुमार सिह द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस आधिक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल प्रवेक्षण मे प्र0नि0 सुनील चन्द्र तिवारी के निर्देशन उ0नि0 पंकज सिंह यादव मय हमराह हे0का0 देवेन्द्र राय , हे0का0 अशोक सिंह के क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास के सूचना मिली की एक व्यक्ति झोले मे गाजा लेकर आ रहा है जो जगदीशपुर होता हुआ वीरपुर की तरफ जाएगा इस सूचना पर विश्वास करके मुखबीर को साथ लेकर जगदीशपुर मोड़ पर झाड़ियों की आड़ लेकर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगे कि थोड़ी ही देर में एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में प्लास्टिक का झोला लिए आता दिखाई दिया मुखबिर आने वाले व्यक्ति की तरफ इशारा करके चला गया जैसे ही यह व्यक्ति जगदीशपुर मोड़ पर पहुंचा हम पुलिस वाले रोकेव टोके तो एकदम से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन बिना मौका दिए मोड़ पर ही घेर कर समय 06:30 बजे पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तारी की विवरण- दिनांक 16.04.2021 समय 06.30 बजे ,स्थान जगदीशपुर मोड पर
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त सोहन पासी पुत्र प्रसिद्ध पासवान उपरोक्त से उक्त प्रकरण के संबंध मे पूछताछ की गयी तो अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए सफाई जरिये अधिवक्ता मा0 न्यायालय देना बता रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
1- मु0अ0सं0 63/21 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना मेहनगर , आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास-
• मु0अ0सं0 63/21 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना मेहनगर
• मु0अ0सं0 388/06 धारा 216ए/118 भा0द0वि0 थाना मेहनगर
• मु0अ0सं0 20/14 धारा 147/148/149/302/307/506/120बी भा0द0वि0 थाना तरवां
• मु0अ0सं0 160/20 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट
गिरफ्तार अभियुक्तगण–
1- सोहन पासी पुत्र प्रसिद्द पासवान सा0 बीरपुर थाना मेहनगर आजमगढ
बरामदगी- 03 किग्रा गांजा नाजायज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- उ0नि0 पंकज सिंह यादव , हे0का0 देवेन्द्र राय , हे0का0 अशोक सिंह, थाना मेहनगर आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्तगण किसी गैंग का सदस्य है तो उसका विवरण – अभियुक्त मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य है थाना तरवां के मु0अ0सं0 160/20 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट मे अभी हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ है ।
नोट- अभियुक्त सोहन पासी उपरोक्त की पत्नी मुनिया देवी जिला पंचायत सदस्य पद हेतु सेक्टर रासेपुर से चुनाव लड रही है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआ शहर कि सभी सड़कों पर अतिक्रमण का बोलबाला

Fri Apr 16 , 2021
जफर अंसारीलालकुआ शहर कि सभी सड़कों पर अतिक्रमण का बोलबाला है, जिससे रोजना जगह-जगह जाम लगता है शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। मगर कुछ दिन ही इसका असर दिखाई पड़ता है पुलिस-प्रशासन की ढिलाई के कारण सड़कों पर फिर से अतिक्रमण हो जाता […]

You May Like

advertisement