अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने श्री निर्धन निकेतन मंदिर में श्री गणेश उत्सव पर किया सत्संग

फ़िरोज़पुर 07 सितम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता }:-

फ़िरोज़पुर शहर स्थित मन्दिर निर्धन निकेतन धोबी मोहल्ला में श्री गणेश पर्व के चलते शहर की धार्मिक संस्था अमृत वेला सदस्यों ने भजन सत्संग किया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने भजनों का आनन्द लिया। संस्था के सभी सदस्यों ने हरि कृपा से ऐसे मधुर भजन बोले कि सभी श्रद्धांलु भक्ति में झूमने लगे।

पंडित टिका राम जी ने बताया कि मान्यता है कि मनुष्य जब भी किसी संकट में फंसता है और सच्चे मन से भगवान श्री गणेश जी को याद करता है तो उसका संकट टल जाता है।
गणेश शब्द का अर्थ होता है जो समस्त जीव जाति के ईश अर्थात् स्वामी हो। गणेश जी को विनायक भी कहते हैं। विनायक शब्द का अर्थ है विशिष्ट नायक। वैदिक मत में सभी कार्य के आरम्भ जिस देवता का पूजन से होता है, वही विनायक हैं।

इस मौके पर पंडित राजेश शर्मा, पंडित करण त्रिपाठी, अध्यक्ष गुलशन मोंगा सोनू बंसी ,मनोज़ बांगा, सुनील मल्होत्रा ,सूच्चा सिंह अजय मोंगा ,रोहित मोंगा ,प्रेम चावला करण मोंगा ,अश्वनी शर्मा अरुण नंदा ,राजेश वासुदेवा ,डॉ परविंद्र सिकरी, अशोक मोंगा, महंत शिवनाथ ,प्रदीप चानना परदीप नंदा व मातृशक्ति- सुनीता कटारिया, पूनम कविता ,कोमल ,बबिता, वंदना सुनीता राणी इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: शिक्षक के घर से नगदी जेवर चोरी

Wed Sep 7 , 2022
हरदोई: शिक्षक के घर से नगदी जेवर चोरी                                     नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।              बेहंदर। कासिमपुर थाना क्षेत्र के गांव सुभान खेड़ा में मंगलवार रात चोरों ने दीवार फांद कर शिक्षक के घर से नकदी व जेवर पार कर दिए। बुधवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पीड़ित ने थाने […]

You May Like

Breaking News

advertisement