फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा के सदस्यों ने गौशाला में जाकर गाय को गुड और हरा चारा खिलाया :मुकेश (जिम्मी) कक्कड़

फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा के सदस्यों ने गौशाला में जाकर गाय को गुड और हरा चारा खिलाया :मुकेश (जिम्मी) कक्कड़

फिरोजपुर 05 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

फिरोजपुर फाउंडेशन, फिरोजपुर लंगर सेवा के सदस्यों ने गौशाला में जाकर गायों को गुड और हरा चारा खिलाया।
श्री जिम्मी कक्कड़ फाउंडेशन के सीनियर वाइस प्रधान ने बताया कि हमारी संस्था प्रत्येक रविवार को गौशाला में जाकर गाय की सेवा करती है। उन्होंने गाय के महत्व को बताते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन ही सुखमय जीवन होता है। गाय का दूध आपको स्वस्थ बनाता है। इसलिए गाय को पालिए, सेवा कीजिए और गाय के दूध का सेवन कीजिए। गाय का दूध आपको कई बीमारियों से निजात दिलाएगा।

श्री शैलेंद्र कुमार (बबला) फिरोजपुर फाउंडेशन के संस्थापक ने बताया कि गाय के महत्व को जानते हुए के स्नातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और देसी गाय का दूध तो पृथ्वी पर अमृत के समान है इसका सेवन करने से जन्मजात बच्चे से लेकर बुढ़ापे के रोगी और स्वस्थ सभी लोगों के लिए रामबाण है। शास्त्रों में वर्णन है कि गाय मैं 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है और हमारे लिए यह पूजनीय है। इसी को मद्देनजर रखते हुए फिरोजपुर लंगर सेवा के सदस्य प्रत्येक रविवार गौशाला में जाकर गाय और बछड़े की गुड और हरा चारा खिलाकर सेवा करने पहुंचते हैं।

इस मौके पर श्री मुकेश (जिम्मी) कक्कड़, विकास पासी, अमन चावला, राहुल चानना, विकास धीर, भारत भूषण जैन, गौरीशंकर ,विशाल सेठी, आशीष चावला और तरुण चानना ने आज के गौ सेवा में अपनी सेवा निभाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रो. ज्योति राणा को मिला 'स्वावलंबिका सम्मान - 2023

Sun Mar 5 , 2023
प्रो. ज्योति राणा को मिला ‘स्वावलंबिका सम्मान – 2023’ हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 शिक्षा श्रेणी में नवाचार में नेतृत्व एवं रचनात्मकता के लिए मिला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड। पलवल : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की डीन एकेडमिक प्रोफेसर ज्योति राणा को ‘स्वावलंबिका सम्मान- 2023’ से […]

You May Like

Breaking News

advertisement