कन्नौज:भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सदस्य बैठे धरने पर

कन्नौज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष हाशिम अली की अगुवाई में सैकड़ों किसान कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन पर बैठ गये l जिला अध्यक्ष ने बताया कि किसानों का मंडी में व्यापारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है l जिसके बारे में कोई सुनवाई नहीं हो रही है l व्यापारियों द्वारा किसानों के बारदाने के रुपए बढ़ाये गये और ना ही बारदाना वापस किया जा रहा है l किसानों की सूखी मक्का होने के बावजूद भी 2 किलो प्रति एक बोरे में करदे के रूप में मक्का काटी जा रही है l मक्का लादने की पल्लेदारी किसान से लेकर मंडी तक उतारने की किसानों से ही ली जा रही है l वही जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूर्व प्रधान ने गरीबों से कॉलोनी के नाम पर रुपये लिए थे और उनको कॉलोनी भी मुहैया नहीं कराई l जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारी को की गई थी l लेकिन कोई अधिकारी जांच के लिए नहीं गया और जब हम लोगो द्वारा 15 दिन पहले जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था l तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि 15 दिन के अंदर आप की समस्याओं का समाधान किया जायेगा l परन्तु 15 दिन होने के उपरांत भी भ्रष्टाचारी और लालची अधिकारियों पर कार्यवाही नही की गयी l जिसके चलते हम लोग फिर से जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अपनी बातों को अवगत कराना चाहते हैं l अगर कोई भी कार्यबाही इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नहीं की गई तो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के पदाधिकारी व सदस्य रोड जाम करेगे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अजमेर:राजस्थान में हो अभद्र भाषा (निषेध) अधिनियम 2021 पारितराजस्थान के सभी प्रमुख धार्मिक संगठनों ने किया सर्मथन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कि माँग

Wed Jul 14 , 2021
ब्यूरो चीफ सैयद हामिद अली अजमेर 13 जुलाई। महान सूफी संत हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ रह. की दरगाह शरीफ़ में मंगलवार की दोपहर को एक बड़ा ऐलान किया गया है। अहाता-ए-नूर में आयोजित कान्फ्रेंस में “तहफ्फुजे नामूसे रिसालत बोर्ड” की सरपरस्ती में मुल्क के उलेमा मशाईख और खास तौर से […]

You May Like

Breaking News

advertisement