बिहार:कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

कांग्रेस द्वारा सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
अररिया
अररिया जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में सदस्यता अभियान हेतु डिजिटल एंव में मेनुअल सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सहित प्रत्येक प्रखंड से चार चार ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया जो की अपने प्रखंड में बुथ स्तर तक के ट्रेनर को प्रशिक्षण देकर मेंमबर शिप अभियान में तेजी लाएंगे। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा के अध्यक्षता में हुई इस अवसर पर विधायक आबिदुर्रहमान भी मौजूद रहे। जिला ट्रेनर सह जिला प्रवक्ता सिबतैन अहमद द्वारा एक दिवसीय डिजीटल एंव मेनुअल सदस्यता प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया गया । इस मौके से जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा की पूरे ज़िला में 1990 मतदाता केंन्द्र है और अररिया कांग्रेस ने प्रत्येक विधानसभा में 50 हजार मेंबर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और जिले में कुल 3 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो की 31 मार्च 2022 तक पूरा कर लेना है। वहीं जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस मो साकिब रब्बानी द्वारा किसान कांग्रेस का विस्तार प्रखंड अध्यक्ष के रूप में अररिया से मो साकिब अख्तर, रानीगंज से सुभाष पासवान, नरपतगंज से संजीव कुमार, जोकीहाट से साकिब अख्तर ,पलासी में नवाजिश , कुर्साकांटा में रितेश बिस्वास वही किसान उपाध्यक्ष इनजमामुल हक एंव सचिव अंसार आलम , पंचायत अध्यक्ष कासिफ तमन्ना,नरेश पासवान,मेराज आलम को डिजिटल सदस्यता दे कर सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष जफरूल हसन, मो अलीमुद्दीन,मो अलीहसन,निरंजन सिंह, अमितेश कुमार गुड्डू, अरविंद झा,उमानंनद म़डल, मो मासूम अंसारी , विक्रम कुमार यादव, दिनेश कुमार रजक,मो कुद्दूस शामिल थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:स्काउट गाइड ने चिन्तन दिवस को एडवोकेसी चैंपियन प्लास्टिक टाइड टर्नर हीरो स्तर (प्लास्टिक बहिष्कार) के रूप में मनाया

Tue Feb 22 , 2022
स्काउट गाइड ने चिन्तन दिवस को एडवोकेसी चैंपियन प्लास्टिक टाइड टर्नर हीरो स्तर (प्लास्टिक बहिष्कार) के रूप में मनायाफारबिसगंज (अररिया)बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड अनुमंडल फारबिसगंज में स्काउटिंग-गाइडिंग के जन्मदाता की जयंती चिंतन दिवस 2022 के थीम एडवोकेसी चैंपियन प्लास्टिक टाइड टर्नर हीरो स्तर (प्लास्टिक बहिष्कार) के रूप में […]

You May Like

Breaking News

advertisement