बलिया:प्राथमिक विद्यालयों में एस० टी० की रिक्त पड़ी 1135 सीटों को एस०टी० से ही भरने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार को भेजा ज्ञापन

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक शिक्षक के रिक्त 1133 अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटों हर हाल में अनुसूची जनजाति एसटी के अभ्यर्थियों से ही भरने की मांग को लेकर इसके साथ ही सन् 2011, 2015, 2017, 2018 व 2019 में पास टेट छात्र-छात्राओं हेतु विशेष भर्ती अभियान चलाकर कैरी फारवर्ड द्वारा अनुसूचित जन जाति आरक्षित सीटों की 341 व 342 के अनुसार भरने तथा हर हाल में प्रदेश के अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के संवैधानिक की रक्षा करने की मांग को लेकर 4 जून 2021 को गोडवाना गणतंत्र पाटी के प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गोड ने जिलाधिकारी महोदया अदिति सिंह जी के माध्यम से मांग पत्र ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार को गया। इस दौरान गोडवाना गणतंत्र पार्टी के उपाध्यक्ष लल्लन प्रसाद गोड ने कहा कि उ0प्र0 में अनुसूचित जन 02 प्रतिशत का है जिसमें गोड, खरवार सहित 15 जातियों सूचीबद्ध है जिनमें संवैधानिक प्रदेश सरकार की जिमोदारी है यदि उ0प्र0 के इस मात्र 32 प्रतिशत के आरक्षण में रोच लगाते हैं. इनमें खाली पडी प्राथमिक विद्यालयों में 1133 रिक्त अनुसूचित जन जाति के सीटों की किसी अन्य वर्ग को दिया तो गोडवाना गणतंत्र पार्टी चुप नहीं बैठेगी तथा अनुसूचित जन जातियों की संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रदेशव्यापी आन्दोलन छेड़ने का काम करेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी साथ ही हमारी पार्टी माननीय न्यायालय में पीआईएल दाखिल करेगी इस अवसर पर प्रमुख रूप से लल्लन प्रसाद गोड, मनोज साह, सुरेश सा कागो मुना मोड उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:प्रधानमंत्री मोदी से 2014 के बुरे दिन मांग रही है जनता - हेमंत साहू

Sat Jun 5 , 2021
हल्द्वानी से अंकुर कोरोना जैसी महामारी के बावजूद लगातार डीजल पेट्रोल सरसों के तेल के दामों में हो रही भारी मूल्य व्रद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू नेतृव में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुये पुतले को आग के हवाले कर दिया। […]

You May Like

advertisement