क्षतिग्रस्त नाला का जीर्णोद्धार एवं साफ-सफाई कराये जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

आजमगढ ब्यूरो
ग्राम महुवां, मुरारपुर, तहसील सदर, ब्लाक सठियांव, परगना मुहम्मदाबाद जिला आजमगढ़ में राजभर बस्ती में गन्दे पानी के निकासी हेतु नाला का निर्माण हुआ था, जिसका नियमित संचालन में गांव के ही कुछ अरजक्ताओ द्वारा अवरोध उत्पन्न किया गया हैं बरसात के कारण नाला में बरसात का पानी भर जाता है, जिससे नाला का गन्दा पानी पूरे मार्ग पर बहने लगता है, जिसकी दुर्गन्ध व उसके प्रभाव से वातावरण संदूषित हो जाता है, जिसके कारण संक्रमण इत्यादि प्रकार की बिमारियां होने लगती है, जहां पर छोटे-छोटे बच्चों का भी अवागमन होता है, जिनको अत्यधिक रूप से संक्रमण उनके स्वास्थ्य पर दुष परिणाम पड़ रहा है।
क्षतिग्रस्त हुए नाला का जीर्णोद्धार कराने व उसके गन्दे जल के निकासी एवं सूचारू से बहाव हेतु नाला के पानी को लेकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन कारियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त नाला के कारण आवागमन पूर्णरूप से बाधित हो गया है। विवशतावश उसी गन्दे पानी से होकर सभी को गुजरना पड़ता है और उस गन्दा पानी के मुहल्ले में संक्रमण होने की संभावना बनी हुई हैं। छोटे बच्चों को स्वास्थ्य की हानि पहुंचाते हुए प्राणघातक का स्वरूप करना सम्भावित है, इसलिए उसकी साफ-सफाई कराया जाना नितांत आवश्यक