बिलरियागंज आज़मगढ़: रोड़ पर अतिक्रमण के चलते आवागमन मे हो रही परेशानी को लेकर सौपा ज्ञापन

बिलरियागंज। स्थानीय कस्बा बिलरियागंज नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन राहुल नगर में बने सब्जी मंडी स्थल के वावजूद पुरे रोड पर दोनों तरफ लगने वाली सब्जी की दुकानों की वजह से आये दिन बाजार के लोगो को भीषण जाम का सामना करना पड़ता है। इस जाम से निजात पाने के लिये बाजार के लोगो ने सोमवार को उपजिलाधिकारी सगड़ी को लिखित ज्ञापन देकर कहा है की सब्जी बिक्रेता सब्जी मण्डी में ही दूकान लगाये। जबकि रोड़ पर दूकान लगाकर रोड को जाम नही करे। जिससे लोगो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण आजमगढ़ जाने वाला मार्ग भी प्रभावित रहता है । जिसमे इस कोरोना काल में कभी कभी एम्बुलेंस को भी भीड़ के जाम का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार बिलरियागंज के पुराने चौक से महराजगंज की तरफ जाने वाला मार्ग सब्जी मंडी के दुकानदारों के अतिक्रमण में है जबकि यह पहले कभी बिलरियागंज महराजगंज का मुख्य मार्ग हुआ करता था। जिस पर स्थानीय प्रशासन के लचर रवैये के कारण रोड पर ही दोनों तरफ से सब्जी व्यापारी पुरे रोड पर अपनी अपनी दुकानें लगाते है साथ ही साथ ठेला खमोचा वाले भी दोनों तरफ दुकान लगाते है जिसमें पुरा रोड जाम रहता है जिसके कारण उस मोहल्ले के स्थानीय निवासियों सहित राहगीरों को भी रास्ते पर अपने दो पहिया व चार पहिया से आने जाने के समय जाम का सामना करना पड़ता है जबकि अवैध सब्जी मंडी स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत बिलरियागंज के प्रस्ताव पर लाखो रुपये की लागत से नवीन सब्जी मंडी स्थल बना हुआ है । इसमे मौके पर मुन्ना सेठ, जवाहिर लाल,राम चेत , अरविन्द गुप्ता , अमित गुप्त,सुभाष मौर्य, चन्दन वर्मा, रामाश्रय , पप्पू मोदनवाल,रामाआशिष गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में आज 7051 लोग स्वस्थ हुए, देखिए अपने जिले का हाल।

Tue May 25 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 को लेकर लगातार राहत भरी खबरें आ रही है आज राज्य में 7051 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं वही नए संक्रमण के मामले में भी कमी आई है आज राज्य में 2071 नए संक्रमित मामले आए हैं जबकि 95 लोगों की […]

You May Like

Breaking News

advertisement