Uncategorized
आकाशवाणी को रिले केन्द्र न बनाने और नियमतिकरण की सांसद सूचना एवं प्रसारण मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रविवार को माननीय सांसद छत्रपाल गंगवार के सम्मुख अखिल भारतीय आकाशवाणी आकस्मिक उदघोषक और कंपियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरद्वारी लाल वर्मा ने अपने साथियों की समस्याओं को रिले केन्द्र न बनाने, नियमतिकरण और समय से भुगतान आदि का पुरजोर तरीके से रखा और सूचना और प्रसारण मंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव को अपनी मांगों को सांसद के माध्यम से रखा गया। सांसद जी द्वारा आकस्मिक उदघोषक और कंपियर लोगों के रोजगार को प्रभावित नहीं होने का आश्वासन दिया गया तथा माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मांगों को सार्थक रूप से मनवाने का अनुरोध किया जायेगा। इस अवसर पर आकस्मिक उदघोषक और कंपियर लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।