महिलाओं के सशक्तिकरण की जिम्मेदारी पुरुषों को लेनी होगी

महिलाओं के सशक्तिकरण की जिम्मेदारी पुरुषों को लेनी होगी अतरौलिया आजमगढ़ ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान आजमगढ़ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2021 के अवसर पर अतरौलिया ब्लॉक के भिउरा गांव के अम्बेडकर पार्क के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें लैंगिक भेदभाव व महिला हिंसा को कम करने में पुरुषों की भागीदारी पर चर्चा की गई । ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा चलाये जा रहे एक साथ अभियान जुड़े समानता के साथी के मेंटर जान्हवी दत्त ने बताया कि आज़मगढ़ में एक साथ अभियान के अंतर्गत अतरौलिया ब्लॉक के 3 गांव भिउरा, कन्तालपुर और चत्तुरपुर मधई पट्टी में पुरुषों का संगठन बना कर लैंगिक भेदभाव व महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा को कम करने तथा परिवार नियोजन, सुरक्षित गर्भ समापन, सुरक्षित मातृत्व एवं बच्चों के पालन पोषण में पुरुषों की भागीदारी पर सामुदायिक पहल की जा रही है।
संस्थान की मान्यता है कि पुरुषों को महिलाओं के सशक्तिकरण की जिम्मेदारी लेनी होगी महिलाओं को अवसर उपलब्ध कराना होगा चाहे वह शिक्षा में हो या विकास के दूसरे पहलुओं में। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनिल कुमार ने बता की जन्म से कोई भी पुरुष हिंसक नही होता है हमारा समाज अपने बच्चों को हिंसक बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है और हिंसा सन्तुलित विकास में बड़ी बाधा है इस लिए अब समय की मांग है कि हम अपने परिवार व समाज मे बच्चों का लालन पालन इस प्रकार से करें कि बच्चों में हिंसक प्रवृत्तियां न आएं तथा अपने परिवार व समाज मे ऐसा वातावरण बनाएं कि बेटियाँ अपने साथ होने वाले भेदभाव व हिंसा को महसूस करते हुए उस पर बोलें क्योकि वह बोलेगी मुह खोलेगी तब ही तो जमाना बदलेगा। कार्यक्रम में 90 पुरुषों व 35 महिलाओं ने प्रतिभाग किया गया । ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान के दिनेश कुमार के द्वारा बताया गया सरकार द्वारा महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए और उनका जीवन बचाने के लिए कई वर्ष वर्षों से प्रयास किया जा रहा है लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी आने के बाद 23 मार्च 2020 से पूरा लाकडाउन लगा दिया गया और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को बिना कोई और व्यवस्था किए अचानक बंद कर दिया गया था। इसका ज्यादा प्रभाव महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ा मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच व टीकाकरण के आंकड़े 57% रहे। जो की जनसंख्या के आधार पर बहुत कम है हालांकि सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे महिलाओं को आत्म बल मिले ज्योति के द्वारा महिला पुलिस के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से बताया गया तथा आज के इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आये सभी को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP पंचायत चुनाव; आरक्षण में 2015 को माना आधार। 1995 का आदेश हुआ निरस्त। पुनः जारी हो सकता है आरक्षण सूची

Mon Mar 15 , 2021
UP पंचायत चुनाव; आरक्षण में 2015 को माना आधार। 1995 का आदेश हुआ निरस्त। पुनः जारी हो सकता है आरक्षण सूची उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों में सीटों पर आरक्षण व्यवस्था को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुना दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि वर्ष 2015 को मूल […]

You May Like

advertisement