हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877
मैसी युवाओं एवं विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र एवं रोजगार के लिए करेगी मार्गदर्शन।
कुरुक्षेत्र, 12 जून : धर्मनगरी की प्रमुख समाजसेवी संस्था महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) जो पिछले कई वर्षों से आर्थिक तौर कमजोर परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने में निरंतर सहयोग कर रही है। मैसी के सहयोग से हजारों बच्चे शिक्षित होकर देश तथा विदेश में उच्च पदों पर आसीन हो चुके हैं। कई बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर लाखों रुपए के पैकेज भी ले रहे हैं। महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के प्रधान मुनीश मित्तल ने बताया कि आजकल बच्चे दुविधा में रहते हैं कि वे उच्च शिक्षा के लिए किस क्षेत्र का चुनाव करें जिससे उसका भविष्य उज्ज्वल रहे। मित्तल ने बताया कि मैसी हर वर्ष विशेषज्ञों को बुलाकर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करती है जिससे बच्चों तथा अभिभावकों को मार्गदर्शन मिलता है। उन्होंने बताया कि अब स्कूल एवं शिक्षण संस्थान स्तर पर भी बच्चों को मार्गदर्शन किया जाएगा। इसके लिए मैसी के मुख्य व्यवस्थापक राजेश सिंगला के विदेश से लौटने के बाद कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। इस अवसर पर कपिल मित्तल, संजीव गर्ग, प्रमोद बंसल, अशोक गर्ग, नरेश सिंगला, जंग बहादुर सिंगला, विनय गुप्ता, अजय गुप्ता व विजय गर्ग इत्यादि भी मौजूद रहे।
महाराजा अग्रसेन शिक्षा सम्मान योजना (मैसी) के प्रधान मुनीश मित्तल।