बिजली बिल हाफ योजना से जिले के लाखों परिवारों को भारी भरकम बिजली बिल से मिली राहत

   जांजगीर-चांपा, 14 नवंबर 2021/   बिजली बिल हाफ योजना’ प्रदेश के लाखों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए अप्रत्याशित और सुखद बदलाव की योजना साबित हुई है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ की नीति पर अमल करते हुए राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए 01 मार्च 2019 से ‘हाफ बिजली बिल योजना’ लागू की। घरों का हजार रुपए का बिजली बिल कुछ सैकड़ों में सिमट गया। इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति माह 400 यूनिट तक की बिजली खपत पर प्रभावशील टैरिफ पर 50 प्रतिशत की छूट की पात्रता है।   जांजगीर-नैला नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी विद्युत उपभोक्ता श्री संजय गर्ग ने बताया कि हाफ बिजली बिल योजना लागू होने से आम लोगों को भारी-भरकम बिजली बिल से राहत मिली है।  उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने के पहले उनके घर का बिल दो से ढाई हजार रूपये तक आता था। लेकिन अब  बिजली बिल हजार  से बारह सौ रूपये के लगभग  आ रहा है। इस प्रकार उनकी प्रतिमाह करीब एक हजार रुपए की बचत होती है।  उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हाफ बिजली बिल योजना लागू कर अपनी संवेदनशीलता को प्रदर्शित किया है। यह योजना घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी योजना है।    उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार की हाफ बिजली बिल योजना से जिले के लाखों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को महंगाई के दौर में राहत मिली है।  योजना प्रारंभ होने से मार्च 2021 तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिले के उपभोक्ताओं को 32 करोड़  30 लाख 41 हजार 28 रुपए की घरेलू सब्सिडी घरेलू उपभोक्ताओं को दी गई है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की चाक-चौबंद व्यवस्था करें - मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन

Sun Nov 14 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 14 नवम्बर, 2021/ मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास कार्यालय के केबिनेट हॉल में खाद्य, सहकारिता, कृषि, मार्कफेड, नागरिक आपूर्ति निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियों की गहन समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement