खाकी व खादी के संरक्षण में फल फूल रहा खनन

कन्नौज

खाकी व खादी के संरक्षण में फल फूल रहा खनन ।

जिला संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी अवनीश कुमार तिवारी।

जलालाबाद
क्षेत्र में होने बाला अवैध खनन नामचीन लोगो के संरक्षण में खूब फलफूल रहा है,खनन माफियाओं के इतने हौसले बुलंद है कि रात हो या दिन इनका ट्रैक्टर, जेसीबी मशीन बेखौफ चल रही है जिम्मेदार यह सब जान कर भी अन्जान बने हुए है,कई बार इन खनन माफियाओं का आपस मे टकराव भी हो चुका है,लेकिन नामचीन हस्तियों के हस्तक्षेप से मामला रफा दफा हो जाता है अवैध खनन करने बालो ने रोड की ऐसी हालत बना दी है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया जीटीरोड से सीएससी,जबाहर नबोदय विद्यालय होकर गांव गौरिया पुर जाने बाले रोड को खनन माफिया खाये जा रहे। जबकि इस मार्ग पर कई जिला स्तर के सरकारी स्कूल, कार्यालय मौजूद है जिस पर अक्सर जिले के आलाअफसरों का आना जाना बना रहता है,इसके बाबजूद उनकी नजर इस ओर नही पड़ी।
खनन की मार से राहगीर ही नही बल्कि किसान भी बेजार हो रहे है खनन माफियाओं द्वारा एक खेत की मिट्टी खोदने से काफी गहरा एबम मेड से सटाकर खोद लिया जाता है जिसके बाद पड़ोसी खेत को भी मिट्टी देने की मजबूरी बन जाती है।बैसे खनन के भी अपने मानक है लेकिन यहाँ पर जलालाबाद, जसोदा सहित आस पास के गांवों में कही देख लिया जाए तो यह लोग उपजाऊ भूमि को बंजर बनने पर तुले है वजह खाकी व खाकी का संरक्षण जो प्राप्त है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजवाहअधिकारी कर्मचारियों ने बधवाई खांदी , ली राहत की सांस

Sun Sep 11 , 2022
कन्नौज राजवाहअधिकारी कर्मचारियों ने बधवाई खांदी , ली राहत की सांस अवनीश कुमार तिवारी कन्नौज। हसेरन क्षेत्र मे दो दिन पहले तिर्वा रजवाहा मे हुई खादी किसानों के लिए समस्या बनी। किसानों ने इसकी सूचना रजवाह के आला अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं […]

You May Like

Breaking News

advertisement