फसल की रखवाली करते किसानों को सर्द रातों में जागना नहीं पड़ेगा ( राज्य मंत्री असीम अरुण )

फसल की रखवाली करते किसानों को सर्द रातों में जागना नहीं पड़ेगा ( राज्य मंत्री असीम अरुण )
✍️ संवाददाता पुष्कर शर्मा
कन्नौज ।अन्ना पशुओं की समस्या के चलते किसानों को सर्द रातों में जगकर रखवाली से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ गोवंश के संरक्षण और संवर्धन को लेकर सदर विधायक राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्ना गोवंश के संरक्षण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिये। किसानों को अन्ना पशुओं से अपनी फसल की रखवाली करते हुए सर्द रात में जागना नहीं पड़ेगा। इसके लिए विधायक सदर राज्यमंत्री, समाज कल्याण विभाग, असीम अरुण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्ना गौ वंशों के संरक्षण के लिए अभियान चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया। समाज कल्याण विभाग राज्य मंत्री ने निर्देशित किया कि गौ शालाओं में हरे चारे, पानी, ठंड से बचाव आदि की समुचित व्यवस्था जल्द से जल्द पूरी की जाए। गौ शालाओं में 1000 पशुओं की क्षमता अभी शेष है।ऑनलाइन बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ज़िले में 69 गौ शालाएँ संचालित हैं। इसमें क़रीब 5000 गौ वंश संरक्षित हैं। अभी ज़िले की गौ शालाओं में 1000 गौ वंश संरक्षण की क्षमता शेष है। मंत्री ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं छोटे अन्ना पशु दिखें तो अपने निकट की गौ शाला तक उनको पहुँचाने में सहयोग करें। इसके अतिरिक्त यदि बड़े पशु दिखते हैं तो तत्काल इसकी सूचना 1076 पर दे सकते हैं। इस नम्बर पर सूचना मिलने के बाद कैटल कैचिंग दस्ता बड़े पशुओं को पकड़ कर गौ शालाओं में संरक्षित करेगा। ज़िलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि जल्द ही जिले में 12 नयी गौ शालाओं का निर्माण कर गौ वंशों के संरक्षण की क्षमता को और बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही हरे चारे की माँग को पूरा करने के लिए कुछ माह में नैपियर घास की बुआई शुरू करायी जाएगी ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>जानवरों में गला घोटू बीमारी ने पसारे पैर , पशुपालक परेशान</em>

Wed Jan 4 , 2023
जानवरों में गला घोटू बीमारी ने पसारे पैर , पशुपालक परेशान✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । जनपद मे जानवरों के लिए गला घोटू बीमारी तेजी से कदम बढ़ा रही है। धीरे-धीरे बीमारी ने अपने पैर पसार लिए हैं। जानवरों में अधिकांश गला घोटू बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। वहीं […]

You May Like

advertisement