बिहार:कटिहार जिले में अल्पसंख्यकों में कोविड -19 वैक्सीन टीकाकरण कराने की मची होड़

कटिहार संवाददाता

कटिहार के उर्दू मध्य विद्यालय करवा रामबाड़ा में कोविड-19 रिलेशनशिप में अल्पसंख्यक महिलाओं में वैक्सीनेशन को लेकर दिखा उत्साह कटिहार के द्वारा उर्दू मध्य विद्यालय में गोविंदगढ़ स्टेशन का शिविर का आयोजन रविवार को किया गया महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला बड़ी संख्या में महिलाएं सेंटर पर पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगाती नजर आई इस दौरान वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद निगम पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान ने बताया कि उनके अथक प्रयास से उर्दू मध्य विद्यालय के द्वारा मिडिल स्कूल में मेगा शिविर का आयोजन किया गया है और वह लगातार घर घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किए हैं जिसका नतीजा है कि रविवार को आयोजित मेगा शिविर में लोगों ने पहुंचकर बढ़-चढ़कर कोविड-19 का वैक्सीन लिया उन्होंने कहा कि कश्मीर में महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला महिलाएं बढ़-चढ़कर रिलेशन सेंटर पर पहुंचकर टीका लेने पहुंची तो उसके बाद पुरुष भी पीछे नहीं रहे और उन लोगों ने भी घर से निकल कर वैक्सीन लिया उन्होंने कहा कि मेगा शिविर में रविवार को 960 लोगों ने वैक्सीन लिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:कुदरत का करिश्मा,छह फिट मिट्ट में दबा बालक निकला ज़िन्दा

Mon Jul 5 , 2021
कटिहार संवाददाता जाको राखे सईंया मार सके ना कोई। बिहार के कटिहार में ईश्वरीय चमत्कार दिखा है .. छह फिट मिट्टी के गड्ढे में दबा बालक को जिंदा खोदकर निकाला गया है बाहर ..खेलने के दौरान मिट्टी खुदायी हुई गड्ढे में मिट्टी धंसने से मिट्टी में ही दफन हो गया […]

You May Like

advertisement