आदेश मैडिकल कालेज व अस्पताल में मिपसी पेन मेडिसन सुविधा शुरू

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877
संवाददाता – वीना गर्ग।

बिना आप्रेशन के घुटनों, कमर व अन्य दर्दों से मिलेगी राहत।

कुरुक्षेत्र , आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल के पेन मेनेजमेंट विभाग ने मिपसी पेन मेडिसन सुविधा शुरू कर दी है। इस सुविधा के अंतर्गत कुछ घंटों में ही मरीज को आप्रेशन के बिना ही घुटनों के दर्द, कमर दर्द, हेडेक, नैक पेन, शोल्डर पेन आदि से राहत मिलेगी। यह उपचार आस-पास के जिलो में पहली बार आदेश अस्पताल में शुरू किया गया है। आदेश में पदभार संभालने के बाद डा. अखिल भल्ला ने बताया कि किसी भी दर्द से राहत पाने की मिपसी उपचार की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बिना आप्रेशन के ही बेहतरीन उपचार मिलता है। उन्होंने कहा कि इससे जहां हर तरह के दर्द से छुटकारा मिलता है वहीं रोगी की आर्थिक बचत भी होती है। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के अंर्तगत रोगी को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है और रोगी ओपीडी में ही यह उपचार प्राप्त कर सकता है। डा. भल्ला ने कहा कि आजकल बड़ी संख्य में लोग घुटनों व कमर दर्द से परेशान लोग सर्जरी करवाते है लेकिन यूएसजी गाईडिड व फ्लूरो गाईडिड मिपसी से सर्जरी की आवश्यकता नहीं रहेगी और घुटनों व कमर का दर्द भी गायब हो जाएगा। डा. भल्ला ने कहा कि देखने में आया है कि बिस्तर पर पड़ा कैंसर मरीज दर्द से बिलखता है जिस कारण उसे अनेकों दवाईयां देनी पड़ती है लेकिन मिपसी प्रक्रिया से कम दवाई में कैंसर मरीज का दर्द ठीक कर दिया जाएगा। डा. भल्ला ने कहा कि आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल के प्रयासों की बदौलत यह उपचार अब आदेश अस्पताल में मिलेगा इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठाएं और घुटनों आदि की सर्जरी से बचें।
पत्रकारों से बातचीत करते डा. अखिल भल्ला ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:कांग्रेस पार्टी के जमीनी नेता रहे पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी सपा में हुए शामिल

Fri Oct 1 , 2021
बिग ब्रेकिंग न्यूज जालौन में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका कांग्रेस पार्टी के जमीनी नेता रहे पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी सपा में हुए शामिल जालौन में कांग्रेस से रह चुके है उरई जालौन विधानसभा मे विधायक विनोद चतुर्वेदी कांग्रेस पार्टी में प्रियंका गांधी के सलाहकार परिषद के भी है […]

You May Like

advertisement