मिर्जापुर :आयुक्त ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार आगाज करवाया

पूर्वांचल ब्यूरो

सत्यनारायण सिंह खेल संस्थान में मंगला राय अखाड़े पर भारत केसरी मंगला राय स्मारक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ विंध्याचल मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने किया। उद्घाटन के बाद 57 किलो भार वर्ग से कुश्ती से शानदार आगाज हुआ। इसके बाद 79 किलो भारवर्ग तक की कुल 23 जोड़ कुश्तियां हुईं । अपने अपने ग्रुप में जो पहलवान अगले राउंड में प्रवेश किए हैं।

57 किलो भारवर्ग में अभय कुमार (खेल संस्थान कछवां), सुंदरम (वाराणसी), शिव चंद्र यादव (मिर्जापुर), स्वतंत्र पाण्डेय (मिर्जापुर), विशाल यादव (वाराणसी), आनंद (कछवां), शिवाजी यादव (वाराणसी), प्रभु दयाल (वाराणसी), विशाल यादव (वाराणसी), गौरव (जौनपुर), चंदन यादव (वाराणसी), अनिल कुमार यादव (जौनपुर), कृष्णा यादव (मिर्जापुर) रहे। इसके अलावा 65 किलो भार वर्ग में पहलवान धनंजय (जौनपुर), चुलबुल यादव (मुगल सराय), धीरज यादव (वाराणसी), सौरभ यादव (वाराणसी), अकुल दूबे ( खेल संस्थान कछवा), सौरभ यादव (वाराणसी), अनिल यादव (वाराणसी), बघेल यादव (वाराणसी) ने भी अगले चक्र में स्थान सुरक्षित किया। इसी प्रकार 79 किलोभार वर्ग में अर्जुन यादव (डीएलडब्ल्यू वाराणसी), शैलैश (वाराणसी), अनीश (उत्तर प्रदेश पुलिस), अभिशेष कुमार (उत्तर प्रदेश पुलिस) भी प्रथम राउंड में भाग्यशाली रहे। इस अवसर पर पूर्व डीजी रामनारायण सिंह, शशि सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मिर्जापुर मंडल भानु प्रसाद मनोहर , हरिमोहन सिंह, संजय राय आदि रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिर्जापुर :आकाशीय बिजली की चपेट में आकर भाई बहन की मौत

Wed Oct 20 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में अदलाहट थाना क्षेत्र के सुरहां गांव में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर भाई-बहन की मौत हो गई. दोनों घर के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे कि ​अचानक बारिश होने लगी और फिर बिजली गिर गई. उन्हें परिजन अस्पताल ले […]

You May Like

advertisement