जौनपुर :छात्र को बदमाशों ने पिलाया विषाक्त पदार्थ हालत गंभीर

पूर्वांचल ब्यूरो

पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव के पास जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की सुबह स्कार्पियो सवार बदमाशों ने कोचिग से लौट रहे छात्र को जबरन विषाक्त पदार्थ पिलाकर मारने की कोशिश की।छात्र का सीएचसी में उपचार चल रहा है। दूसरी बार हुई इस तरह से घटना से छात्र व उसके स्वजन खौफजदा हो गए हैं।

भुसौला गांव निवासी विवेक यादव पुत्र लालचंद दस दिन पूर्व घर से भैंस खोलकर ले जा रहे मवेशी चोरों में से एक को पकड़ लिया था। उसके शोर मचाने पर स्वजन व ग्रामीण ललकारते हुए दौड़े तो मवेशी चोर उसे कोई केमिकल सुंघाकर बेहोश करने के बाद साथी को छोड़कर भाग गए थे। ग्रामीणों ने पकड़े गए मवेशी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया था। उक्त घटना से सहम गए किशोर ने कोचिग जाना बंद कर दिया था। स्वजन के समझाने-बुझाने पर विवेक सुबह खाखोपुर बाजार स्थित कोचिग सेंटर पर गया था। लौटते समय उक्त स्थान पर स्कार्पियो सवार तीन बदमाशों ने उसे पकड़कर जबरन विषाक्त पदार्थ पिला दिया। इसके बाद उसे वाहन में बैठाने लगे। विवेक के शोर मचाने पर पकड़ लिए जाने की डर से भाग गए। पीड़ित छात्र को स्वजन व ग्रामीण इलाज के लिए सीएचसी लाए। मनोज यादव का कहना है कि मवेशी चोरों ने दस दिन के भीतर दूसरी बार उनके भतीजे की जान लेने की कोशिश की है। तहरीर देने पर भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। प्राइवेट अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। मौके पर पूछताछ में घटना की पुष्टि नहीं हुई। हल्का दारोगा एमडी राजपूत मामले की छानबीन कर रहे हैं। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर :एसडीएम की मार्शल गाड़ी ट्रक को ओवरटेक करते समय टकराई

Sun Oct 24 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो शाहगंज के प्रभारी एसडीएम की जीप ट्रक ओवरटेक करते समय सामने से आ रही मार्शल जीप शनिवार की सुबह ट्रक से टकराते ओबीसी बैंक के पास नाले में चली गई।हादसे में उनकी जीप का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि एसडीएम बाल बाल बच गए। शाहगंज तहसील के […]

You May Like

advertisement