बिहार अररिया: भरगामा में बंधन बैंक कर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े रुपए लूटा

भरगामा में बंधन बैंक कर्मी से बदमाशों ने दिनदहाड़े रुपए लूटा

अररिया।
भरगामा थाना क्षेत्र के जेबीसी नहर पर गुरुवार को दिन के लगभग तीन बजे के समीप तिनकोनमा फाटक के नजदिक बंधन बैंक शाखा चरैया में कार्यरत प्रकाश कुमार से पल्सर बाईक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर तीस हजार पांच सौ रुपया लूट लिया। लूट की घटना को लेकर चरैया बंधन बैंक में कार्यरत कर्मी प्रकाश कुमार ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है। जबकि चरैया स्थित बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिन के लगभग तीन बजे बंधन बैंक कर्मी प्रकाश कुमार भरगामा थाना क्षेत्र के अगरथापा गांव से किस्ती वसूली कर वापस बंधन बैंक शाखा चरैया लौट रहा था। इसी दौरान तिनकोनमा फाटक के समीप पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधी आगे से घेर लिया। अपराधियों ने प्रकाश कुमार के कनपट्टी में पिस्टल सटा कर तीस हजार पांच सौ रुपया लूट लिया। घटना को लेकर चरैया बंधन बैंक कर्मी प्रकाश कुमार ने भरगामा थाना में आवेदन दिया है। जबकि समाचार लिखे जाने तक थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि फिलहाल लूट की घटना का अभी तक सूचना नहीं दिया गया है। जबकि चरैया बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर मिथिलेश कुमार ने बताया की मामले को लेकर भरगामा थाना में आवेदन दिया गया है। बताते चलें की विगत दो वर्ष के अंदर भरगामा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगातार लूट,हत्या,चोरी की घटना घटित हो रही है। जबकि बताया जा रहा है,कि भरगामा थाना पुलिस प्रशासन अपराधी को गिरफ्तार करने में असफल साबित हो रही है। आपको बता दें कि लगभग एक माह पूर्व भरगामा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर मार्ग में दो बाईक पर सवार चार अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी मनोरंजन झा से एक लाख तीस हजार सात सौ रुपया लूट लिया। जबकि कुछ माह पूर्व हीं डकैताबाड़ी के समीप एक बाईक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने बंधन बैंक कर्मी सुनील मूर्मू से एक लाख पैंतीस हजार तीन सौ रुपया लूट लिया। जबकि कुछ माह पूर्व हीं तिनकोनमा फाटक के समीप बंधन बैंक कर्मी विकास कुमार से दो बाईक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक लाख तीन हजार दो सौ रुपया लूट लिया। जबकि कुछ माह पूर्व हीं अपराधियों द्वारा खजुरी से ट्रैक्टर की चोरी कर ली गई थी। जबकि कुछ माह पूर्व हीं रहरिया निवासी राजकुमार यादव का बेरहमी पूर्वक बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महथावा के सीएसपी संचालक मिट्ठू कुमार को कदम चौक के समीप गोली मारकर चार लाख पन्द्रह हजार रुपया लुट लिया था। और गोली लगने से मिट्ठू कुमार की मौत भी हो गई थी। आये दिन ऐसी-ऐसी सैकड़ो घटना भरगामा थाना के विभिन्न चौक चौराहे पर घटित हो रही है,फिर भी भरगामा पुलिस मामले का खुलासा एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने के बदले मौन व्रत धारण किए हुए है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार नरपतगंज: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना में भारी घोटाला

Fri Oct 6 , 2023
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क संपर्क योजना में भारी घोटाला सीमावर्ती क्षेत्र के सड़क निर्माण में लूट खसोट जारी जांच के नाम पर खानापूर्ति लोगों ने कहा दूसरे एजेंसी से हो जांच मानक मापदंड के विपरीत निर्माण कार्य कहीं पत्थर तो कहीं सीमेंट, बालू मानक मापदंड के विपरीत रंजीत ठाकुर संवाददाता। नरपतगंज।प्रखंड […]

You May Like

advertisement