Uncategorized
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई जा रही स्कीम के तहत गुम/खोये हुए मोबाइल फोन हुए बरामद

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाई जा स्कीम के तहत गुम/खोये हुए मोबाइल को बरामद करने की कार्रवाई, जिसके अंतर्गत गुम/खोये हुए कुल 266 मोबाइल फोन हुए बरामद किए गए। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज गुम/खोये हुए मोबाइल फोन बरेली पुलिस द्वारा आमजनमानस के गुम/खोये हुए 266 मोबाइल फोन (कीमत करीब 50 लाख रूपये) बरामद किए गए तथा बरामद किए गए मोबाइलों को उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गए। तथा 07 प्रत्येक पुलिसकर्मियों को 02 हजार रूपये का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया है। तथा मोबाइल स्वामियों में गुम/खोये हुए मोबाइल पाकर उनके चेहरों काफी खुशी साफ देखाई दे रही थी। तथा मोबाइल स्वामियों ने मोबाइल फोन मिलने पर बरेली पुलिस की काफी भूखी- भूरी प्रशंसा करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है।