मिशन क्लीन ग्रीन एंड सेफ सोसाइटी ने समाजसेवी गौरव गुड्डू की अगुवाई में की कश्मीरी पार्क की सफाई

मिशन क्लीन ग्रीन एंड सेफ सोसाइटी ने समाजसेवी गौरव गुड्डू की अगुवाई में की कश्मीरी पार्क की सफाई

👉गौरव गुड्डू ने की बच्चों को उनके शरीर एवं मानसिक विकास के लिए मोबाइलों की दुनियां से बाहर निकाल कर पार्कों में लाने की अपील

मोगा 20 जनवरी (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता, मोगा) –

कोरोना महामारी के दौरान मोगा शहर के कुछ सार्वजनिक स्थलों की हालत दयानीय बनी हुई है। खासकर शहर के पार्कों की संभाल नजर अंदाज होने के चलते यह पार्क अपनी पहचान गवा रहे हैं। परंतु लॉकडाउन में कुछ समाज सेवियों की ओर से इस समय का सदुपयोग बड़े ही अच्छे तरीके से किया गया। इसी दौरान मिशन क्लीन ग्रीन एंड सेफ सोसाइटी की ओर से जहां बगिया ना बस्ती में स्थित स्टेडियम की नुहार बदली गई। इस उपरांत अब स्थानीय कश्मीरी पार्क के पुनर पहले जैसे हालात बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोसायटी के प्रधान व नामी समाज सेवी गौरव गुड्डू ने शहर वासियों के समक्ष उदाहरण पेश करते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर निजी तौर पर पहले पार्क में उगे हुए जंगली बूटी वैघा स्कोर को जड़ से कटवाया। वहीं पार्क की सैरगाह व ट्रैक की भी सफाई करवा कर इसकी नुहार ही बदल दी। वहीं उन्होंने शहर के नेचर पार्क में साफ-सफाई करवाने के साथ-साथ बच्चों के लिए कसरत हेतु प्रबंध करवाने की भी बात कही ।उन्होंने बच्चों के माता-पिता से मांग की कि वह अपने बच्चों को मोबाइल पर इंडोर गेम वर्चुअल दुनियां से बाहर निकाल कर पार्कों में कुदरती वातावरण में लाएं।इस प्रकार उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके। इस अवसर पर मिशन क्लीन ग्रीन एंड सेफ सोसायटी के पदाधिकारियों में भगवान दास गुप्ता सरपरस्त राजेश वर्मा मीत प्रधान डॉ चारू गोयल वित्त सचिव अशोक कुमार जैन संयुक्त सचिव वरदान गर्ग लीगल एडवाइजर मनीष तायल कार्यकारी मेंबर राकेश कुमार कार्यकारिणी मेंबर एवं मैडम अंजू उपस्थित थे !

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-सकर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, क्वांसी मार्ग पर,SDRF ने दो सवारों को बचाया,

Wed Jan 20 , 2021
उत्तराखंड:-सकर्पियो दुर्घटनाग्रस्त,क्वांसी मार्ग पर,SDRF ने दो सवारों को बचाया,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक क्वान्सी मार्ग पर स्कोर्पिओं दुर्घटना, SDRF ने दो सवारों को बचायआज दिनाँक 20 जनवरी को समय लगभग 12:15 बजे थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि क्वान्सी रोड पर दावना धार के पास एक स्कार्पियो कार […]

You May Like

advertisement