मोबाइल टावरो से बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया मिथिलेश कुमार पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार, अवैध तमन्चा,कारतूस व 01 बाइक बरामद


थाना सरायमीर
मोबाइल टावरो से बैटरी व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामिया मिथिलेश कुमार पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार, अवैध तमन्चा,कारतूस व 01 बाइक बरामद।
पूर्व की घटनाएं
➡ दिनांक 25-11-2022 को वादी मुकदमा राघवेन्द्र प्रताप सिंह टेक्नीशियन इण्डस टावर कस्बा फत्तेपुर द्वारा थाना सरायमीर पर शिकायत किया गया कि आज रात्रि को इण्डस कम्पनी के टावर से 24 बैटरी चोरी हो गयी है। जिसके आधार पर थाना सरायमीर पर मु0अ0सं0 245/22 धारा 457,380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
➡दिनांक 17.01.23 को वादी मुकदमा ललित यादव द्वारा थाना जहाँनागंज पर शिकायत किया गया था कि ए0टी0सी टावर ग्रा0 बुन्दा (गम्भीरवन) थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से अमरराजा कम्पनी की 02 बैटरी बैक (48सेल) अज्ञात व्यक्तियो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 29/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
➡ ग्राम गोधौरा के इण्डस कम्पनी के टावर से एक्साइड कम्पनी का (GODAH) -24 सेल आज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया जिसके आधार पर थाना अतरौलिया पर मु0अ0स0 34/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
➡ग्राम राऊतमऊ के बीएसएनएल टावर के जनरेटर का सेल बैटरी , डाइनेमो , इन्वर्टर , बैटरी आदि अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किया गया जिसके आधार पर थाना सिधारी पर मु0अ0स0 47/23 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
➡ जिसके क्रम में दिनांक 29.01.2023 को उपरोक्त मुकदमो में 15 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गयी थी, जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया था, उनके गैग के लोगो ने मिलकर पूर्व में सरायमीर सहित जनपद के अन्य विभिन्न स्थानो पर चोरी की है तथा गैंग लीडर सहित 03 अभियुक्त फरार है। कि जिनकी गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा था।
➡ दिनांक- 01.02.2023 को 25 हजार रुपये का इनामिया व गैंग का लीडर संतोष सिंह पुत्र स्व0 चन्द्र प्रकाश सिंह पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल/गिरफ्तार किया गया था। शेष 02 अभियुक्त 1. सतीश सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्व0 प्रदीप सिंह निवासी धनहुआ थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 2. मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द निवासी गौसपुर, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़ फरार हो गये थे।

गिरफ्तारी का विवरण
दिनांक 01.02.2023 को थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा खरेवां मोड़ पर चेकिंग की जा रही थी तभी सूचना प्राप्त हुयी कि बैटरी वाले मुकदमा मे वाछिंत व थाना जहानागंज में हुए मुठभेड से फरार इनामिया अपराधी मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद उम्र करीब 25 वर्ष बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से अपने एक साथी को खपडा गांव छोडकर सरायमीर की तरफ आ रहा है । जिसके पास असलहा भी है । इस सूचना पर पुलिस बल पूनापोखर के आगे हसनपुर मेन रोड बाग के पास पहुचीं ही थी कि सामने से एक बाइक आती हुयी दिखाई दी पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया लेकिन अभियुक्त अपनी बाइक बाये तरफ मोड कर निर्मीत प्लाटिंग की तरफ भागते हुए तमन्चा निकाल कर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए नियन्त्रित फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। अभियुक्त को समय करीब 21:26 बजे ग्राम हसनपुर मे स्थित बाग के सामने प्लाटिंग वाले स्थान से हिरासत मे लिया गया । घायल अभियुक्त को इलाज हेतु सीएचसी खरेवाँ भेजा गया।
➡गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद उम्र करिब 25 वर्ष के रूप में हुई। (25 हजार रुपये का इनामिया)
➡जिसके पास से 01 अवैध तमन्चा.315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1580 रूपये व 01 मोटर साइकिल बरामद हुआ है।
➡गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 26/23 धारा 307, भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ।
➡ मु0अ0सं0 46/23 धारा 307, 34 भादवि0 थाना जहानागंज में अभियुक्त के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने पुछताछ करने पर बताया कि मै (मिथलेश) व सतीश सिंह उर्फ छोटू , सन्तोष सिंह बैटरी चोरी करने जा रहे थे तो जहानागंज मे पुलिस से आमना सामना हो गया मेरा साथी सन्तोष सिंह पकड लिया गया और हम लोग भाग गये थे । अब मैं(मिथिलेश) व सतीश सिंह उर्फ छोटू वहां से खपडा गांव आये थे खपडा गांव में सतीश सिंह को उतारकर, मै इधर से जा रहा था। सतीश सिंह कल ट्रेन पकड कर बाहर जाने के फिराक मे है। खपडा गांव के आस पास के गांव मे वह रुकेगा । गोली चलाने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब मै भागने के फिराक मे था। मै सोचा कि एक लोग को मार देंगे तो कोई पीछा नही करेगा और बताया कि हम लोगो के गैंग मे कई लोग है हम लोग मिलकर जनपद आजमगढ के कई स्थानो पर बैटरी चोरी किये है । कुछ साथी दिनांक 29.01.2023 को पकडे गये थे ।उस दिन मै व मेरे साथी सतीश सिंह उर्फ छोटू व सन्तोष सिंह भाग गये थे। जिसमे सुबह सन्तोष सिंह पकड लिया गया था। तभी से हम दोनो लोग भागे है। थाना सरायमीर की घटना के बारे मे पूछा गया तो बताया कि ग्राम फत्तेपुर थाना क्षेत्र सरायमीर से 24 टाँवर बैटरी चुराये थे। चुराये हुए बैटरी व लोहे के सामान आदि को जनपद के विभिन्न कबाड़ी वाले को हम लोग बेचे थे तथा इन कबाड़ियो से हम लोगो को जो पैसा मिला था काफी पैसे खर्च हो गये थे तथा बरामद पैसे के बारे मे पूछा गया तो बताया कि साहब ये पैसा उसी चोरी का है ।
पूछताछ में यह भी बताया बताया कि हमारा एक गैंग है जो योजना बनाकर मोबाइल टावरो सें बैटरी व अन्य किमती सामान चोरी करते है। इससे पूर्व हम लोग आजमगढ़ व अन्य जनपदो में भी इस प्रकार की घटना कारित कर चुके हैं।

पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0 26/23 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरायमीर जनपद आजमगढ

गिरफ्तार अभियुक्त
मिथलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी गौसपुर थाना निजामाबाद उम्र करिब 25 वर्ष

फरार अभियुक्त
सतिश सिंह उर्फ छोटू पूत्र स्व0 प्रदिप सिंह निवासी धनहुवां थाना जहानागंज उम्र करिब 20 वर्ष

बरामदगी
1- 01 अवैध तमन्चा .315 बोर
2- 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर
3- 02 खोखा कारतूस
4- 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट
5- बिक्री माल का पैसा- 1580/-रुपया

आपराधिक इतिहास
HS NO 47 A थाना निजामबाद जनपद आजमगढ़
क्र0स0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

  1. 46/23 307/34 भादवि जहानागंज आजमगढ़
    02 34/23 379/411 भादवि जहानागंज आजमगढ़
    03 29/23 379/411 भादवि जहानागंज आजमगढ़
    04 47/23 धारा 379/411 भादवि सिधारी आजमगढ़
    05 06/23 धारा 379/411 भादवि अहरौला आजमगढ़
    06 32/23 धारा 457/380/411 भादवि गम्भीरपुर आजमगढ़
    07 387/22 धारा 379/411 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
    08 245/22 धारा 457/380/411 भादवि सरायमीर आजमगढ़
    09 396/22 धारा 379/411 भादवि बरदह आजमगढ़
    10 26/23 धारा 379/411 भादवि फूलपुर आजमगढ़
    11 311/22 धारा 379/411 भादवि कन्धरापुर आजमगढ़
    12 94/20 379/411 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
    13 99/20 379/411 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
    14 100/20 379/411 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
    15 101/20 3/25 आर्मस एक्ट रानी की सराय आजमगढ़
    16 102/20 41/411 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
    17 120/19 380/457 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
    18 121/19 380/457 भादवि रानी की सराय आजमगढ़
    19 122/19 380/457 भादवि रानी की सराय आजमगढ़

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. थानाध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
  2. उ0नि0 संजय कुमार सिंह मय हमराह थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
  3. हे0का0 विपीन कुमार यादव थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़
  4. का0 रिषभ शुक्ला थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

देहरादून: बीबी भाणी जी का जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया,

Thu Feb 2 , 2023
श्रद्धा पूर्वक मनाया गया बीबी भाणी जी का जन्मोत्सव सरदार गुरबख्श सिंह जी राजन अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सरदार गुलज़ार सिंह महासचिव,सरदार , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,सरदार देवेंद्र सिंह भसीन,गुरप्रीत सिंह जोली, सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा सरदार मंजीत सिंह जी आदि उपस्थित रहे।। […]

You May Like

Breaking News

advertisement