स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु बरेली शहर के मिश्रित आबादी, संवेदनशील स्थानों तथा मुख्य बाजार आदि स्थानों पर पैदल गश्त/फ्लैग मार्च कर आमजनमानस को सुरक्षा का कराया गया एहसास

दीपक शर्मा समाचार 18 न्यूज़ जिला संवाददाता
बरेली : श्री रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली, अविनाश सिंह जिलाधिकारी बरेली, अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा घुड़सवार पुलिस व स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ आगामी त्योहारों/जुलूसों, स्वतंत्रता दिवस, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, चैहल्लुम, 18 अगस्त से 20 अगस्त 2025 तक उर्स, श्री गंगा महारानी जुलूस आदि के दृष्टिगत सुऱक्षा, शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु बरेली शहर के थाना कोतवाली, थाना किला क्षेत्रांतर्गत उर्स के दृष्टिगत इस्लामिया ग्राउण्ड का भ्रमण कर आसपास के क्षेत्रों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात बिहारीपुर चौकी से मलूकपुर चौकी होते हुये श्री गंगा महारानी मन्दिर तक रूट/ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। तदोपरान्त सिटी स्टेशन रोड़ से होते हुए चौपला चौराहा तक रूट मार्च किया गया।
इस दौरान प्रमुख बाजारों, चौराहों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर पैदल भ्रमण कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा आमजनमानस से संवाद स्थापित कर शासन के द्वारा जारी गाइडलाइन से अवगत कराया तथा आपसी भाईचारा, शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई।
इस दौरान मानुष पारीक पुलिस अधीक्षक नगर, अकमल खान पुलिस अधीक्षक यातायात, अंलकार अग्निहोत्री सिटी मजिस्ट्रेट बरेली, सुश्री सोनाली मिश्रा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, पंकज श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय सहित संबंधित थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स एवं घुडसवार पुलिस आदि उपस्थित रहे।