जौनपुर:नौपेड़वा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किये विधायक लकी

श्याम बहादुर यादव

जौनपुर । बख्शा। विकासखण्ड बख्शा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौपेड़वा में आज मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लकी यादव ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किए। ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से आने वाले तीसरी लहर में काफी मद्दत होगा । अधीक्षक जी.के.सिंह ने बताया कि विधायक जी द्वारा जो निधि प्राप्त हुई वह आप सब के सामने है और हम चाहेंगे उसका भरपूर उपयोग किया जाए।
और कंसंट्रेट ऑन सैटरडेएट अभी हमारे पास है । तेरह कंसंट्रेटर भी है जो प्रति मिनट जो है 5 लीटर ऑक्सीजन फ्लो करता है । बाकी जो 50 लीटर प्रति मिनट का ऑक्सीजन प्लांट दिया गया है उसे लगता है कि कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं पड़ेगी । जो हमारे पास ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए गए हैं वह समय रहते लग गया जो कि तीसरी लहर का पता चल रहा है कि 15 तारीख तक आ जाएगी और ऑक्सीजन प्लांट चालू हो गया।
विधायक लकी यादव ने बताया कि
जब कोविड 19 की दूसरी लहर थी उस समय दिमाग में एक सपना था कि भगवान किसी तरह अगर हम लोग को निधि मिल जाती तो एक ऑक्सीजन प्लांट तत्काल कहीं न कहीं लगवा देते
जो ऑक्सीजन के लिए परेशान है कम से कम उनकी जान बच जाती और उनका परिवार टूटने से बच जाता लेकिन उस समय हम कई प्राइवेट डॉक्टरों से कई लोगो से संपर्क किया। ऑक्सीजन प्लांट कैसे तत्काल लगाया जा सकता है मैं यहां तक तैयार हो गया था कि मेरी जमीन है। जौनपुर शहर में एक दो जगह है मैं वहां ऑक्सीजन प्लांट किसी तरह लगवा दूं जो हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है कम से कम उसकी व्यवस्था में अपने यहां करवा सके और लोगो की जान बचा सके।आप लोग ने मुझे विधायक बनाया है विधायक बने केवल 7 महीना हुआ है विधायक निधि में अभी तक 1.5 करोड़ मिली है जिसमें ₹26 लाख ऑक्सीजन प्लांट में दे दिया है आज जौनपुर में और खासकर मल्हनी विधानसभा में सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। इसी समय धनियामऊ एटीएम में गाड़ की हत्या में बताया की इस समय इस सरकार में कोई सुरक्षा नही है जो अपराधी मारे गए है वो पिछड़ी जाति के है मारकर इनकांउन्टर बता दिए विधायक जी ने कहा हम कैसे मान ले कि वही लोग धनियामऊ हत्याकांड में शामिल थे।इस दौरान डॉ अनुराग,डॉ दिनेश,डॉ नितेश,डॉ जनार्दन, सभी स्टॉप व राजेश सिंह, सुरेश यादव नेता, बबलू प्रधान, रामधारीपाल,रामजीत,गुलाब प्रधान, सुरेन्द यादव प्रधान, गुलफाम प्रधान, मनोज कुमार यादव युवा प्रधान भकडी, अमरनाथ यादव गोरियापुर पूर्व प्रधान धीरज यादव, इत्यादि लोग मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:उत्तराखंड में अब कोवैक्सीन की किल्लत, दून कही नही लग पा रही है दूसरी डोज

Tue Aug 10 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून। कोरोना महामारी के बीच वैक्सीन की कमी भी दिक्कत बढ़ा रही है, जिससे टीकाकरण अभियान की रफ्तार पर भी असर पड़ रहा है। उत्तराखंड में कोवैक्सीन का स्टाक बेहद सीमित रह गया है। इसके चलते कोवैक्सीन की पहली खुराक बंद कर दी गई है। अभी केवल […]

You May Like

Breaking News

advertisement