पंतनगर विश्वविद्यालय के बजट का मामला विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा में उठाया

पंतनगर विश्वविद्यालय के बजट का मामला विधायक राजेश शुक्ला ने विधानसभा में उठाया
गैडसैड/रुद्रपुर:विधायक राजेश शुक्ला ने आज विधानसभा के प्रथम सत्र 2021 के प्रथम शुक्रवार हेतु निर्धारित तारांकित प्रश्न में पंतनगर विश्वविद्यालय के बजट का मामला जोर शोर से उठाया। विधायक राजेश शुक्ला ने सदन के पटल पर अपना प्रश्न रखते हुए। कहा कि कृषि शिक्षा मंत्री अवगत है । कि देश में हरित क्रांति का आगाज़ करने वाली देश का पहला शीर्ष पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवम् प्रौद्योगिकी विश्वविध्यालय प्रदेश सरकार की लगातार उपेक्षा के कारण व पर्याप्त बजट ना देने के कारण निरंतर अधोगति की और है। क्या मंत्री जी अभी अवगत कराएंगे कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्याप्त बजट ना दिए जाने से कालेजों के भवनों छात्रा वास परिसर की सड़कों एवम् शिक्षकों कर्मचारियो के आवासों की अनुरक्षण (मेटेनेस) कराने में भी विश्वविध्यालय सक्षम नहीं रह गया है। सदन के पटल पर कृषि शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल।ने विधायक राजेश शुक्ला के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विश्वविध्यालय हेतु प्रतेक वितीय वर्ष में आय-वययक में अनुदान संख्या 17 के अंतर्गत धंन राशि का प्रावधानकिया जाता है। पंतनगर विश्वविद्यालय के आय व्ययक/ बजट खी धंन राशि 210,10 करोड के सापेक्ष 2020-21 मे 230 करोड रुपये का प्रावधान कर विश्वविध्यालय के आय व्यय बजट में उत्तरोत्तर वृद्धि सरकार द्वारा की गई है। उन्होंने ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार भरपूर सहयोग कर रही है। और आगे भी करती रहेगी। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हेल्थ फिटनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ,13 मार्च को गोरखपुर में आयोजित

Sun Mar 7 , 2021
बलिया ब्रेकिंग…. हेल्थ फिटनेस पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ,13 मार्च को गोरखपुर में आयोजित रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट स्थान:- बलिया उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर .8355002336 बलिया। जापलिनगंज स्थित हेल्थ एंड फिटनेस ए कम्प्लीट जिम पर शरीर सौष्ठव की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।आगामी 13 […]

You May Like

Breaking News

advertisement