विधायक श्रीकांत शर्मा ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

विधायक श्रीकांत शर्मा ने गिनाई अपनी उपलब्धियां।

सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता वृंदावन – महेश्वर गुरागाई।

मथुरा : कृष्णापुरी स्थित होटल माधव मुस्कान रेजीडेंसी में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई।जिसमें भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर मथुरा-वृंदावन विधायक श्री कांत शर्मा ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।वही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास को गति मिली है।वही उन्होंने बताया स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, गणेशरा में 89.54 लाख रुपये की लागत से टेनिस कोर्ट बनाने, फ्लड लाइट लगाने और टॉयलेट ब्लॉक बनाने का कार्य किया गया है। इसके अलावा रेसलिंग हॉल और मल्टी परपज हॉल का रेनोवेशन किया गया है,विधायक ने कहा वृन्दावन में बिहारी जी मंदिर की गलियों और परिक्रमा मार्ग का विकास 38 करोड़ रूपये की लागत से प्रो पुअर पर्यटन योजना के तहत श्री ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की 22 कुंज गलियों व अन्य प्रमुख मंदिरों के मार्गों का विकास किया गया एवं कोरोना से निपटने के लिए 2.40 करोड़ रूपये की विधायक निधि दी गई। कोरोना के खिलाफ जंग में कोरोना वारियर्स को सुविधाएं, कोरोना की टेस्टिंग, ऑक्सिजन प्लांट और जिला अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों की सुविधाओं पर विधायक निधि खर्च की गई। शहर का पहला पीएसए बेस्ड 1.5 टन का ऑक्सिजन प्लांट जिला अस्पताल में लगाया साथ ही जवाहर बाग जो पूर्व सरकार में अवैध कब्जे के लिए कुख्यात था। अब 16 करोड़ की लागत से इस 103 एकड़ में फैले पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है। यह जागिंग ट्रैक, मेडिटेशन एरिया, सूर्य नमस्कार पाइंट, नक्षत्र वाटिका, नवग्रह वाटिका और पंच वाटिका से सुसज्जित है। इसमें 1.5 किमी का जागिंग ट्रैक है। बच्चों के लिये स्केटिंग एरिया है। ओपन जिम और झूले भी हैं। ओपन थिएटर व कैफेटेरिया होने से यहाँ सांस्कृतिक आयोजन व छोटे निजी कार्यक्रम भी हो सकते हैं। पिछली सरकार में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों मुकुल द्विवेदी और संतोष यादव के नाम पर वाटिकाएँ भी बनाई गई हैं। शहर में जवाहर बाग के अतिरिक्त 170 पार्क विकसित किये गये। वही विधायक श्री कांत शर्मा ने कहा यमुना के शुद्धिकरण के लिए भाजपा सरकार संकल्पबद्ध है और उस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। यमुना में गिरने वाले 35 गंदे नालों में से 31 की टैपिंग इस साल 31 अक्टूबर तक पूरी हो चुकी है। शेष 4 नालों का कार्य भी जल्द पूर्ण हो जाएगा। नालों की टैपिंग, मसानी एसटीपी, पम्पिंग स्टेशन और ट्रांस यमुना टीटीआरओ प्लांट की 460 करोड़ की लागत से योजना का शिलान्यास जनवरी 2019 में हुआ और इस पर तेजी से कार्य हुए।
इस अवसर पर महापौर विनोद अग्रवाल, सुलतान तरकर, श्याम चतुर्वेदी, विजय शर्मा,श्याम शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, धर्मेश शर्मा, सर्वेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी (वृन्दावन) आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छोटे बच्चों के कोडिंग में बड़े कारनामे,श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने सीखी कोडिंग

Fri Jun 16 , 2023
छोटे बच्चों के कोडिंग में बड़े कारनामे,श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित समर कैंप में बच्चों ने सीखी कोडिंग। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 खुद बना दी वेबसाइट और वर्चुअल तरीके से कई डिजाइन, कुलपति डॉ. राज नेहरू ने दिए प्रमाण पत्र। पलवल […]

You May Like

Breaking News

advertisement