काली पट्टी बांधकर मनरेगा कार्मिकों ने जताया विरोध

काली पट्टी बांधकर मनरेगा कार्मिकों ने जताया विरोध अतरौलिया आजमगढ़ ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जनपद आजमगढ़ के समस्त विकास खंडों में मनरेगा कार्मिकों तथा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, लेखा सहायक व कंप्यूटर ऑपरेटरों द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया गया और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने का प्रचार किया जा रहा है और सरकार द्वारा यह नियुक्त पोर्टल के माध्यम से की जाएगी ।इसी क्रम में मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम जो ग्रामीण विकास की रीढ़ समझा जाता है के अंतर्गत विगत 2006 व 2010 से नियुक्त कार्मिकों को भी जेम पोर्टल में डालने का कुंठित प्रयास किया जा रहा है जिसके विरोध में समस्त मनरेगा कार्मिकों को विवश होकर विरोध करना पड़ रहा है। इसी विरोध प्रदर्शन के क्रम में विकासखंड अतरौलिया में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में कार्मिकों ने विरोध प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर राजकुमार ने बताया कि हम सरकार द्वारा की जा रही नई नियुक्तियों का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि 10 -15 वर्षों से नियुक्त कर्मिको को निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ हैं। उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार यादव ने भी सरकार के इस नीति की घोर निंदा करते हुए कहा कि हम इस लड़ाई में पूरी तरह लोगो के साथ तैयार हैं ।इस मौके पर राजेश्वर सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, राजेश सिंह, सहित समस्त मनरेगा कार्मिक मौजूद रहे। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट,

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर धरने पर बैठे ख़िरीडीहा के ग्रामीण ,नायब तहसीलदार के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त

Fri Mar 19 , 2021
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर धरने पर बैठे ख़िरीडीहा के ग्रामीण ,नायब तहसीलदार के आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त अतरौलिया आजमगढ़ अतरौलिया क्षेत्र के खीरीडीहा में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर अंडर बाईपास बनाने की मांग को लेकर एक […]

You May Like

advertisement