आज़मगढ़: मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन रहेगा प्रतिबन्धित


आजमगढ़ 05 अप्रैल– आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद के लिए निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत आज नेहरू हाल में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन प्रतिबन्धित रहेगा तथा सभी प्रशिक्षणार्थी मतगणना संबंधी प्रपत्रों आदि के बार में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण में प्राप्त कर लें।
सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने प्रशिक्षण में बताया कि सबसे पहले बैलेट बाक्स मतगणना टेबल पर लाया जायेगा। उसकी सील एवं मतपत्र लेखा को चेक करने के बाद काउन्टिंग एजेन्ट की उपस्थिति में बैलेट बाक्स खोला जायेगा। बैलेट बाक्स खोलकर सारे मतपत्र निकाल लिये जायेंगे, उसके बाद खाली बैलेट बाक्स को सभी के सामने प्रदर्शित करना है। बैलेट बाक्स से निकाले गये मतपत्रों की गणना के बाद मतपत्र लेखा में उल्लिखित मतपत्रों की संख्या से मिलान किया जायेगा। मतपत्रों का मिलान करने के बाद मतपत्र लेखा भाग 2 में मतपत्रों की संख्या को रिकार्ड किया जायेगा। मतपत्रों की गणना के पश्चात सारे मतपत्रों को आपस में मिला दिया जायेगा। तत्पश्चात समस्त मतपत्रों की स्क्रूटनिंग की जायेगी, जिसमें वैध एवं अवैध मतपत्रों को छांटा जायेगा। वैध एवं अवैध मतों की संख्या का अंकन कारण सहित एनेक्जर 12-डी पर आरओ द्वारा लिखा जायेगा। मतपत्र अवैध करने से पहले सभी एजेन्ट को मतपत्र देखने हेतु पर्याप्त समय दिया जायेगा। सभी प्रथम वरीयता प्राप्त वैध मतपत्र प्रत्याशीवार छांटकर मतों की गणना की जायेगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं जिला विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण उपरान्त कुछ प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण संबंधित प्रश्न पूछे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, उप संचालक चकबन्दी मधुसूदन दूबे, परियोजना निदेशक केके सिंह, उपायुक्त मनरेगा मिथिलेश कुमार तिवारी, डॉयट प्राचार्य अमरनाथ राय, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चन्द श्रीवास्तव, बीएसए अतुल कुमार सिंह, अभिहीत अधिकारी डॉ0 दीनानाथ यादव, जेए बाबू विपुल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

——-जि0सू0का0 आजमगढ़-05.04.2022——–

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: पूर्व सैनिकों रोजगार अनुदान को लेकर सरकार बना रही पूरा प्लान,

Tue Apr 5 , 2022
देहरादून: देश की सेवा से रिटायर हो कर आने वाले सैनिकों को स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार 50 हजार रुपये का विशेष अनुदान देगी। साथ ही शहीद सैनिकों के मेधावी बच्चों की छात्रवृत्तियों को भी दस गुना तक बढ़ाया जाएगा।  सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा ने […]

You May Like

advertisement