Breaking Newsकोंडागांवछत्तीसगढ़

आपदा प्रबंधन की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल 09 जनवरी को

कोण्डागांव, 07 जनवरी 2026/ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गृह मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राजस्व, एवं आपदा प्रबंधन विभाग एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में जिला कोण्डागांव में बाढ़ से बचाव परिदृश्य पर बैठक 08 जनवरी को तथा 09 जनवरी 2026 दिन शुक्रवार को प्रातः 9.30 बजे, स्थान ग्राम पंचायत बम्हनी में बाढ़ परिदृश्य पर मॉक ड्रिल  (Mock Exercise) का आयोजन किया जाएगा।

यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि अभ्यास के दौरान शांति बनाये रखें, किसी भी प्रकार की घबराहट से बचें और अफवाहों से बचें तथा दूसरों को सही जानकारी प्रदान करें। साथ ही सभी से अनुरोध किया गया है कि इस मॉक ड्रिल  (Mock Exercise) को सफल बनाने में पूरा सहयोग दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel