बिहार:देश में अमन और शांति चाहता है मोमिन फ्रंट : अंसारी

देश में अमन और शांति चाहता है मोमिन फ्रंट : अंसारी

हाजीपुर(वैशाली)वैशाली ज़िला भारतीय मोमिन फ्रंट का मासिक बैठक वैशाली जिला कार्यालय नूनगोला हाजीपुर डॉ. अजीम अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष के मकान में आहुत हुई।आयोजित बैठक के मुख्य अतिथि फ़ॉन्ट के राष्ट्रीय उपअध्यक्ष, समाजवादी, विचारक, चिंतक प्रो. बी एन विश्वकर्मा रहे l वही बैठक के उद्घाटनकर्ता फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर महबूब आलम अंसारी थे l उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिथि, कार्यकर्ता, फ्रंट पदाधिकारी के अलावा शिक्षाविद, समाज सेवी, चिकित्सक, पत्रकार, छात्रों, युवाओं का स्वागत प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर अजीम अंसारी ने अभिवादन कर किया l फ्रंट के नेताओं ने अपने बैठक में जनपक्षीय मुद्दों के समर्थन में राज्य सरकार के समक्ष सरकार की योजनाओं मे गरीबो की परिपूर्ण भागीदारी पर जोर देते हुए अभिलंब (सिंगल विंडो सिस्टम) के तहत हक और हुकुक दिलवाने की बात कही।उद्घाटन कर्ता डॉक्टर अंसारी ने कहा कि देश की वर्तमान व्यवस्था नफ़रत, दहशत, पर आधारित है जिसे रोकने मे राज्य पूरी तरह से फेल है।जब तक राज्य और केन्द्र सरकार अमन और शान्ति के लिए कटिबद्ध होकर कार्य नहीं करेगी, तबतक फ्रंट अपने संघर्षों को तेज कर्ता रहेगा l इस बैठक में प्रमुख रूप से फ़ॉन्ट के राष्ट्रीय महासचिव भीमराम, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव – राकेश कुमार पटेल, राष्ट्रीय सचिव – रामजीत सिंह यादव, मोहम्मद आगा खान, डॉ. प्रो. जफीरूद्दीन अंसारी, डॉ. गयासुद्दीन अंसारी, अब्बास अली, मोहम्मद परवेज अंसारी, डॉक्टर एम ए इजहारूलहक , आशा देवी, इंदु देवी, उर्मिला देवी, मुन्ना जी आदि ने संबोधित किया।अंत मे नवनिर्वाचित मुखिया वैशाली जिला पंचायत मनुआ प्रखंड हाजीपुर श्री जितेन्द्र राय को डॉक्टर अजीम अंसारी के नेतृत्व में अंगवस्त्र और डायरी देकर जीत की बधाई के साथ स्वागत किया गया।साथ ही जानकी देवी पंचायत गदाय सराय को भी सम्मानित किया गया l सभा के अंत में वैशाली जिला भारतीय मोमिन फ्रंट के अध्यक्ष सय्यद कबीर आलम ने आए हुए मेहमानों का शुक्रिया अदा किया l
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: जमीनी विवाद को लेकर दो लोगों पर चली ताबड़तोड़ गोलियां

Mon Feb 21 , 2022
पुलिया के चंपानगर थाना अंतर्गत सिंघिया गांव में जमीनी ञञञञञञञञविवाद को लेकर दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई जिसमें दोनों व्यक्ति जख्मी है और उनका उपचार पूर्णिया के सदर अस्पताल में किया जा रहा है एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है बताया गया कि सिंधिया निवासी सीताराम […]

You May Like

Breaking News

advertisement