रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट की तरफ़ से 21 जरूरतमंद लोगों को महीना वार राशन वितरण किया गया

निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में ठंडे मीठे जल का लंगर लगाया गया

फिरोजपुर 11 जून [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

रोटरी क्लब फिरोजपुर छावनी की तरफ़ से सिया राम वेल्फ़ेर सोसाइटी के साथ मिल कर महीना वार 21 जरूरतमंद जनरल कैटेगरी के लोगों को राशन वितरण किया गया साथ में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में ठंडे मीठे जल का लंगर श्री सुभाष शर्मा (काका) की दुकान पर अड्डा खाई साहमने भगत नैनू मंदिर फिरोजपुर पर लगाया गया

रोटरी क्लब के अध्यक्ष कमल शर्मा, पी सी कुमार वरिष्ठ समाज सेवक और पंडित अशोक शर्मा ने बताया कि निर्जला एकादशी एक पवित्र त्यौहार है इस दिन भूलकर भी चावल नहीं खाना चाहिए, ओम नमः भगवते वासुदेवाय के मंत्र का जाप करना चाहिए इस दिन स्नान आदि करके गीता पाठ करें विष्णु सहस्त्रनाम पाठ करें ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है निंदा चुगली से दूर रहना चाहिए यथाशक्ति अनुसार अन्न दान करें

श्री कैलाश शर्मा क्लब के चेयरमैन ने बताया कि रोटरी क्लब फिरोजपुर छावनी के अध्यक्ष कमल शर्मा सेक्रेटरी गुलशन सचदेवा व उनकी पूरी टीम समाज सेवा के कार्यों में अग्रसर है और किसी भी समाज सेवा के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं

सोसाइटी के अध्यक्ष ने बताया कि हमारी सोसाइटी समाज कल्याण, राशन वितरण जैसे कार्य करती रहती है और यह समाज कल्याण के कार्य ऐसे ही जारी रहेंगे

राशन वितरण और लंगर में सहयोग करने वाले रोटरी क्लब के सदस्य गुलशन सचदेवा, डॉक्टर बोहर सिंह,सुबोध मैनी, और सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मंगतराम मानकुटाला, सुभाष (काका) शर्मा, कैलाश शर्मा ,श्री ओम प्रकाश कटारिया, कमल कालिया, जगदीश कक्कड़, चमनलाल मेनी, जगदीश बजाज ने लंगर वितरण करने की सेवा निभाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: पुलिस ने अतरौलिया बाजार में किया रूट मार्च, दिया शांति का संदेश

Sat Jun 11 , 2022
पुलिस ने अतरौलिया बाजार में किया रूट मार्च, दिया शांति का संदेश विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि बीती शाम थानाध्यक्ष मदन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने नगर पंचायत में रूट मार्च कर लोगों को शांति का संदेश दिया। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जुमे की […]

You May Like

Breaking News

advertisement