सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

सिविल डिफेंस अलखनाथ प्रभाग की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सिविल डिफेंस श्री अलखनाथ प्रभाग की मासिक बैठक आज सनातन धर्म स्कूल साहूकारा पर प्रभारी प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रभारी प्रभागीय वार्डन ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों का स्वागत किया। वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर जी ने प्रभाग के पोस्ट वार्डनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके प्रभाग में रिक्त पद कुल पांच हैं, जोकि प्रशंसनीय है। अप्रैल माह में उन्होंने प्रभाग में दो प्रशिक्षण आयोजित कराने पर वल दिया। जून माह में वार्डनों के नवीनीकरण हेतु समय से पूर्व प्रस्ताव कार्यालय में देने को कहा। जिन पोस्टों के पोस्ट वार्डन मासिक बैठक नहीं करा रहे हैं ,तो डिप्टी पोस्ट वार्डन बैठक आवश्यक रूप से प्रत्येक माह की 15 तारीख तक आवश्य करा लें। प्रभारी प्रभागीय वार्डन ने वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक महोदय को सभी पोस्ट वार्डनों की ओर से विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही आपके दिशा निर्देशों का अनुपालन कर भर्ती व प्रशिक्षण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाएगा व उन्हें हाउसहोल्ड रजिस्टरों के कार्य में गतिशीलता भी दिखाई देगी। स्टाफ आफिसर टू चीफ वार्डन अमित पंत जी ने कहा बैठकों में वार्डनों की उपस्थिति में वृद्धि करने के लिए पोस्ट के वार्डनों से व्यक्तिगत रूप से जुड़े तभी उनकी रुचि बढ़ेगी और वे बैठक में उपस्थित रहने को उत्सुक होंगे। प्रभागीय वार्डन आरक्षित मिसवाहुल इस्लाम जी ने कहा मासिक बैठकों का आयोजन नियमित रूप से होना चाहिए। जब वार्डन आयेंगे ही नहीं तो हाउसहोल्ड रजिस्टर व प्रशिक्षण कैसे संभव होंगे। डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार जी ने कहा कि जिस संस्था से जुड़ें दिल से जुड़ें सक्रिय रहें। जब हम लोग रिटायर हों तो आप हमसे अधिक सक्रिय रहकर नागरिक सुरक्षा की सेवा करें। निष्काम सेवा के मुखिया चीफ वार्डन राजीव शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा हर वार्डन अपनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दे, खास तौर से पोस्ट वार्डन इस वार्डन सेवा रूपी पौधे को मन से सींचे तभी यह फूलेगा फलेगा व किसी भी तरह की समस्या हो तो उनसे कहें हर समस्या का समाधान चीफ वार्डन महोदय करने को तैयार हैं। बैठक के अंत में प्रभारी प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने वार्डनों से कहा सभी अधिकारियों व पदाधिकारियों के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें, मासिक बैठकों का आयोजन वार्डनों की अधिक से अधिक संख्या बल के साथ करें व प्रभाग की बैठकों में वार्डनों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहनी चाहिए। नवरात्रि पर्व, रमजान व ईद के मद्देनजर अपने अपने क्षेत्र में सतर्कता रखें। उन्होंने प्रभाग के वार्डनों से आग्रह किया कि किसी भी समस्या होने पर वे प्रभारी प्रभागीय वार्डन से साझा करें जिससे उनकी समस्या का निराकरण प्रभाग स्तर पर ही संभव हो सके वरिष्ठ वार्डनों तक समस्या न पहुंचे ।इसके साथ ही प्रभाग की दसों पोस्टों के पोस्ट वार्डनों से आग्रह किया। कि अपनी पोस्ट के ग्रुप में सभी डिप्टी पोस्ट वार्डनों व प्रभाग के वरिष्ठ वार्डनों को ग्रुप में जोड़ने के साथ साथ उन्हें ग्रुप ऐडमिन भी बनाऐं। उन्होंने कहा पोस्ट वार्डन मासिक बैठकों में हाउसहोल्ड को साथ अवश्य लायें ताकि कार्य की प्रगति की समीक्षा हो सके। प्रभारी प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों पदाधिकारियों व वार्डनों को बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद व बैठक के संयोजक हरीश भल्ला जी को विशेष धन्यवाद प्रेषित किया। बैठक में आई. सी. ओ. श्रीमती गीता शर्मा, राजीव छाबड़ा, आर. बी. तिवारी, पोस्ट वार्डन विशाल सक्सेना, हरपाल मौर्य, विवेक खण्डेलवाल, प्रवेंद्र कुमार, साबिर हसन खां, रितु अग्रवाल, संजय खण्डेलवाल पोस्ट वार्डन आरक्षित गौरव अग्रवाल व पवन कालरा, डिप्टी पोस्ट वार्डन सरनजीत सिंह, नीतू द्विवेदी, सर्वेश मौर्य सैक्टर वार्डन अनुपम अग्रवाल व सुचित्रा डे आदि वार्डन बैठक में उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्णिया - रामनवमी के मौके पर बालाजी सेवा संघ के द्वारा निकाली जाएगी भव्य प्रभातफेरी

Tue Mar 28 , 2023
पूर्णिया – रामनवमी के मौके पर बालाजी सेवा संघ के द्वारा निकाली जाएगी भव्य प्रभातफेरी.. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 30 मार्च को रामनवमी के मौके पर बालाजी सेवा संघ पूर्णिया के द्वारा भव्य प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रभातफेरी को सफल बनाने के लिए संघ के तमाम सदस्य […]

You May Like

Breaking News

advertisement