पंजाब गवर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन फिरोजपुर की मासिक मीटिंग ऑफिस B-17 एडमिन कंपलेक्स में श्री नछत्तर सिंह की अध्यक्षता में हुई

12 जून फिरोजपुर { कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

श्री राजपाल सिंह भैंस (एसवीपी) और सुरेंद्र कुमार जोशन कोषाध्यक्ष ने बताया कि मीटिंग के शुरू में अजीत सिंह सोढ़ी महामंत्री के छोटे भाई अंग्रेज सिंह की अचानक मौत के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई

भारी संख्या को संबोधन करते हुए नछतर सिंह ने बताया कि सरकार 6वे पे कमिशन की रिपोर्ट में कुछ खास नहीं दे रहे जिसके कारण रिपोर्ट मुलाजिमों और पेंशनरों में सार्वजनिक नहीं की जा रही और पंजाब सरकार लारे लप्पा की नीति अपना रही है अजीत सिंह सोढ़ी महामंत्री ने मीटिंग में बताया कि जैसे ज्वाइंट फ्रंट की होने वाली मीटिंग 18 जून को लुधियाने में जाकर जरूर अटेंड करेंगे ताजो सरकार विरोध नए होने वाले संघर्ष को पूरी तरह फिरोजपुर में लागू किया जा सके ऐसे ही जालंधर की 22 जून की होने वाली कन्वेंशन में फिरोजपुर से बस से ले जाकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा राजपाल सिंह बैंस, श्री देव राज नरूला कन्वीनर, अशोक मेहता, जग्गा सिंह, अवतार सिंह मास्टर ने नारों की गूंज में बताया कि पंजाब सरकार ने 142 महीने डीए का बकाया 5 डीए की किस्तें अभी तक अदा नहीं की है इसलिए सरकार को 6वे पे कमिशन की रिपोर्ट की अच्छी उम्मीद नहीं की जा सकती सभी साथियों ने पंजाब सरकार की कारगुजारी से निराशा जाहिर की यह भी कहा सरकार मुलाजिम पेंशनरों के सदस्यों से मीटिंग करने से कतरा रही है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਹੈਲਥ ਸੈਂਟਰ ਦੁਲਚੀ ਕੇ ਦੀ ਟੀਮ ਨੇ ਦਰਿਆ ਪਾਰ ਪਿੰਡ ਕਾਲੂਵਾਲਾ ਪਹੁੰਚ ਕੇ ਲਗਾਇਆ ਕੋਵਿਡ ਕੈਂਪ

Sat Jun 12 , 2021
ਫ਼ਿਰੋਜ਼ਪੁਰ 12 ਜੂਨ [ਕੈਲਾਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਵਿਸ਼ੇਸ ਸੰਵਾਦਦਾਤਾ]:- ਫਿਰੋਜ਼ਪੁਰ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੀਆਂ ਹਦਾਇਤਾਂ ਅਨੁਸਾਰ ਅੱਜ ਐਸ ਐਮ ਓ ਮਮਦੋਟ ਡਾ ਬੈਂਸ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿਚ ਪਿੰਡ ਕਾਲੂਵਾਲਾ ਵਿਖੇ ਕਰੋਨਾ ਬਿਮਾਰੀ ਤੋਂ ਬਚਾਅ ਲਈ ਟੀਕਾਕਰਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਔਰ ਕਰੋਨਾ ਦੇ ਸੈਂਪਲ ਲਏ ਗਏ। ਇਸ ਕੈਂਪ ਵਿੱਚ 10 ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਨੂੰ ਕਰੋਨਾ ਤੋਂ ਬਚਾਅ […]

You May Like

advertisement