नागरिक सुरक्षा विभाग के अलखनाथ प्रभाग में वार्डन पोस्ट गुलाब नगर की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : आज नागरिक सुरक्षा विभाग के अलखनाथ प्रभाग में वार्डन पोस्ट गुलाब नगर की मासिक बैठक का आयोजन रचित मिश्रा (से॰ वा॰) के सौजन्य से शाम 6:30 बजे से 7:30 बजे तक मेरे निवास स्थान- अरुण कुमार, गड़ी चौकी, हनुमान मंदिर के पास, बरेली में आयोजन किया गया, मासिक बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार जी पोस्ट वार्डन ने की है।
आज की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि स्टाफ ऑफिसर टू डिवीज़न वार्डन श्रीमती गीता शर्मा जी तथा पोस्ट वार्डन रिज़र्व गौरव अग्रवाल जी एवम् अधिकारिगणों ने कल दिनांक 27.06.24 को होने वाले रक्तदान कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करना एवं सहयोग देना है । गुलाबनगर पोस्ट में पिछले माह हुए कार्यक्रमों तथा ईद आदि पर्वों पर ड्यूटी एवं सतर्कता रखने पर हार्दिक आभार प्रकट किया ।इसके अतिरिक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम करने तथा हाउसहोल्ड रजिस्टर कार्य में तेज़ी लाने को लेकर दिशा निर्देश दिये ।
आज की मासिक बैठक में निम्नलिखित पदाधिकारी, वार्डन व अतिथि उपस्थित रहे हैं।
श्रीमती गीता शर्मा ,गौरव अग्रवाल ,अरुण कुमार , समी अहमद ,आशीष दिवाकर, रचित मिश्रा ,कमल कुमार , राहुल दीक्षित, अभय रस्तोगी , देशपाल आज की मासिक बैठक में सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान मीटिंग के आयोजक रचित मिश्रा और बैठक की अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार पोस्ट वार्डन द्वारा किया गया ।
मीटिंग के आयोजक रचित मिश्रा और बैठक की अध्यक्षता कर रहे अरुण कुमार पोस्ट वार्डन द्वारा सभी पदाधिकारियों व सभी वार्डन का हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट किया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

थिएटर फेस्ट के 11वें दिन हुआ नौकरशाही और सत्ता के गठबंधन को उजागर करता नाटक अंधो का हाथी

Thu Jun 27 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : रंगालय एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी द्वारा थिएटर अड्डा के 15 दिवसीय थिएटर फेस्ट के 11वें दिन सोशल डिवाइन डेवलपमेन्ट ऑर्गनाइज़ेशन पटना (बिहार) ने शरद जोशी द्वारा लिखित एवं स्वरम उपाध्याय द्वारा निर्देशित नाटक “अंधो का हाथी” मंचित किया। लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट […]

You May Like

advertisement