पंजाब:सियाराम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए मासिक राशन वितरण किया गया

ब्राह्मण सभा की ओर से मुख्य अतिथि को सिरोपा भेंट किया गया

13 जून फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

सियाराम वेलफेयर सोसाइटी फिरोजपुर की ओर से भगवान श्री परशुराम मंदिर, नमक मंडी फिरोजपुर शहर में जरूरतमंद 21 परिवारों को आटा, दाल, चीनी ,चाय पत्ती ,सरसों का तेल, नमक व चावल का राशन वितरण किया गया जिसमें श्री जगदीश कक्कड़ एडवोकेट उनके धर्म पत्नी सविता कक्कड़ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए उनके साथ श्री दविंदर बजाज इंचार्ज लोकल बॉडी सेल (पंजाब) और श्री दविंदर नारंग मंडल अध्यक्ष फिरोजपुर भी उपस्थित थे ब्राह्मण सभा की ओर से मुख्य अतिथि और सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और सभी को बिस्किट और जलपान कराया

श्री पीसी कुमार संरक्षक और श्री दविंदर बजाज ने मुख्य अतिथि को सिरोपा भेंट किया और फूल मालाएं अर्पित की और श्री मंगतराम मानकटाला सोसायटी के प्रधान जी ने कहा के पिछले 3 साल से हमारी सोसाइटी हर महीने राशन वितरण का काम करती आ रही हैं आज के राशन का खर्चा श्री जगदीश कक्कड़ एडवोकेट और सोसाइटी के सदस्यों ने मिलकर किया सियाराम वेलफेयर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने भगवान श्री परशुराम जी के श्री चरणों में मुख्य मेहमान और सरबत के भले की सुख समृद्धि और जगत के कल्याण, करोना महामारी जिसने पूरे भारत को अपने लपेटे में ले रखा है उसका प्रभाव जल्द नष्ट करने की कामना की

श्री जगदीश कक्कड़ एडवोकेट मुख्य अतिथि ने सोसायटी के कार्यों की सराहना की और कहा के ऐसे काम आप करते रहें मैं आपके साथ हूं और सोसाइटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया

श्री पीसी कुमार ने कहा के “चिड़ी चोंच भर ले गई नदी न घटियो नीर दान दिए धन ना घटे कह गए भगत कबीर” भाव दान देने से धन नहीं घटता बशर्ते के दान सही जरूरतमंद लोगों तक ही पहुंचना चाहिए जरूरतमंद किसी भी जाति का हो सकता है जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए ना कि किसी विशेष जाति की

श्री दविंदर बजाज ने कहा की सरकार गरीबों की मदद के लिए बहुत सी स्कीमें चलाती हैं लेकिन सब का लाभ गरीब आदमी तक पहुंच जाए इसकी गारंटी नहीं रहती सरकार को चाहिए की ऐसी संस्थाएं जो अपनी जेबों से पैसा खर्च करके जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचा रहे हैं उनको भी कोटे का कुछ भाग मिलना चाहिए ता जो सही जरूरतमंद के पास राशन उनके घर तक पहुंच जाए

श्री जगदीश कक्कड़ एडवोकेट ने कहां के में सोसाइटी के कार्यों से अति प्रसन्न हूं जब कभी सोसाइटी किसी काम के लिए मुझे सेवा का मौका देगी मैं तह दिल से उसका निर्वाहन करूंगा

कैलाश शर्मा सोसायटी के चेयरमैन ने मुख्य अतिथि व अध्यक्ष ब्राह्मण सभा और ब्राह्मण सभा के सदस्यों को धन्यवाद दिया जिन्होंने सोसाइटी को अपना कीमती समय देकर सोसाइटी का मान बढ़ाया है

इस मौका पर एसी चावला चमनलाल मैंनी सलाहकार ब्राह्मण सभा की ओर से प्रवीण शर्मा अध्यक्ष,कमल कालिया ,देसराज शर्मा, इत्यादि मौका पर मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब:ब्राह्मण युवा वेलफेयर सोसाइटी(रजि) द्वारा गरीब ब्राह्मण और सामान्य वर्ग के परिवारों को तीसरा राशन वितरण किया गया:अध्यक्ष पंडित आशीष बावा

Sun Jun 13 , 2021
फिरोजपुर 13 जून {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- ब्राह्मण युवा वेलफेयर सोसाइटी (रजि)द्वारा गरीब ब्राह्मण और सामान्य वर्ग के परिवारों को राशन वितरण भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी फिरोजपुर में किया गया अध्यक्ष पंडित आशीष बावा ने कहा कि ब्राह्मण युवा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से यह तीसरा राशन […]

You May Like

advertisement