फिरोज़पुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंव टेक्नोलॅाजी कॉलेज के साथ जुड़े और नए कोर्स

फिरोज़पुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंव टेक्नोलॅाजी कॉलेज के साथ जुड़े और नए कोर्स

फिरोजपुर 21 जुलाई कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

फिरोज़पुर मोगा रोड़ फिरोज़शाह में स्थित फिरोज़पुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंव टेक्नोलॅाजी कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में प्रकाश फैलाकर महत्वपूर्ण योगदान डाल रहा है। इस कॉलेज में जिसमें बीसीए, बीबीए, बीएससी आईटी, बीकोम, एम कोम, आईटीआई कोर्स वेल्डर, डीजल मेकेनिक, कोपा, इलेक्ट्रिशियन जैसे कोर्स के साथ साथ नये कोर्स पीजीडीसीए जैसे कोर्स भी आ गए है। जानकारी देते हुए कॉलेज के चेयरमैन हीरा लाल शर्मा ने बताया कि फिरोज़पुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंव टेक्नोलॅाजी कॉलेज में नए वर्ष 2023-2024 के लिए शुरू हुए दाखिले दौरान विद्यार्थियों की तरक्की के लिए और नए कोर्स लेकर आ चुके है। श्री शर्मा ने बताया कि इस वर्ष में दाखिले ज्यादा होने के कारण कई सभी कोर्सो में सीटें दुगणी कर दी गई। सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि एसी व एसटी के विघार्थीयों के लिए सभी कोर्स फ्री कर दी गए है। फिरोज़पुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंव टेक्नोलॅाजी कॉलेज विद्यार्थियों को स्कूलों कॉलेजो में जहां शिक्षा दे रहा है। वहीं उन्हें साफ सुथरा व हरियाली वाला वातावरण खेल मैदान के अलावा मनोरंजन के लिए कई तरह की गतिविधियों भी विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जा रही है । वही आधुनिक क्लासरूम, हाइटैक लैब, खेलों के लिए मैदानों के अलावा समय-समय पर सस्थां में गुणात्मक मुकाबले की तैयारी के लिए अलग कोच भी मुहैया करवाए गए हैं । कॉलेज के चेयरमैन हीरा लाल शर्मा ने बताया कि फिरोज़पुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंव टेक्नोलॅाजी कॉलेज में जो दुगणी हुई सीटो में विघार्थी दाखिले लेने का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को अच्छी गुणवता की शिक्षा देकर लक्ष्य को करना है पूरा : शांतनु शर्मा

Fri Jul 21 , 2023
राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को अच्छी गुणवता की शिक्षा देकर लक्ष्य को करना है पूरा : शांतनु शर्मा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 ग्रामीणों के सहयोग से राजकीय स्कूलों को बनाया जा सकता है बेहतरीन।स्कूल प्रबंधन समिति के सहयोग से राजकीय स्कूलों में बच्चों के दाखिले […]

You May Like

Breaking News

advertisement