प्रयागराज :इलाहाबाद विश्वविद्यालय में ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन परीक्षा केंद्र

पूर्वांचल ब्यूरो

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में नए शैक्षिक सत्र में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होगी। इस बार ऑफलाइन से ज्यादा ऑनलाइन केंद्रों पर परीक्षा होगी।
पहले दिन यानी 18 अक्तूबर को 16 शहरों में 29 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज के 13 केंद्र हैं। वहीं, 20 अक्तूबर की परीक्षा के लिए नौ शहरों में 26 केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में परीक्षा होगी। इसी दिन 16 शहरों में 44 केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज में 13 ऑफलाइन एवं 14 ऑनलाइन केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने शनिवार को 23 अक्तूबर तक की प्रवेश परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी की।

प्रो. सिद्दीकी की ओर से जारी सूची के अनुसार 21 अक्तूबर को नौ शहरों में 46 ऑफलाइन एवं 48 ऑनलाइन केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज में 27 ऑफलाइन एवं 14 ऑनलाइन सेंटर बनाए गए हैं। 22 अक्तूबर को 16 शहरों में 14 ऑनलाइन केंद्रों पर परीक्षा होगी। इसमें प्रयागराज में एक सेंटर बनाया गया है। वहीं, 23 अक्तूबर को 16 शहरों में 20 सेंटरों पर ऑनलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसमें प्रयागराज में चार सेंटर बनाए गए हैं।

नौ शहरों में ऑफलाइन मोड में परीक्षा

आजमगढ़, बरेली, दिल्ली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, प्रयागराज और वाराणसी में ऑफलाइन मोड में प्रवेश परीक्षा होगी। जबकि दिल्ली, जबलपुर, भोपाल, गुहाटी, कलकत्ता, बंग्लेरु, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद, लखनऊ, बरेली, कानपुर, गोरखपुर, पटना, आजमगढ़, प्रयागराज, वाराणसी में ऑनलाइन सेंटर बनाए गए हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :साइन सिटी घोटाले से संबंधित एक और आरोपी गिरफ्तार

Sun Oct 17 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो/ अनुपम श्रीवास्तव करोड़ों रुपये के शाइन सिटी घोटाले का एक और आरोपी राजीव सिंह राजस्थान की राजधानी जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वाराणसी पुलिस का अब तक तीसरे राज्य का सह सफल आपरेशन रहा है।इसके पहले बिहार और बंगाल से भी वाराणसी पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी […]

You May Like

advertisement