केदारनाथ के लिए हवाई जहाज की बुकिंग करने वाले 11 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों को वापस मिलेगा टिकट के पैसे।

केदारनाथ के लिए हवाई जहाज की बुकिंग करने वाले 11 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों को वापस मिलेगा टिकट के पैसे।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने चारधाम यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया था। इसके बाद जिन यात्रियों ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए एडवांस बुकिंग कराई थी, उन्हें अब बुकिंग राशि लौटाने का फैसला लिया गया है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने जीएमवीएन को तीर्थयात्रियों को टिकट की धनराशि लौटाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में जीएमवीएन ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित यस बैंक के शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर तीर्थयात्रियों की धनराशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया है।

जावलकर ने कहा कि चारधाम यात्रा सदैव से ही देश-विदेश के लाखों तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित करती रही है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण फैलने के खतरे और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से इस साल चारधाम यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। देश-विदेश के तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 17 मई से संचालित की जाने वाली हेली सेवा के लिए दो अप्रैल से जीएमवीएन की वेबसाइट के माध्यम से टिकटों की अग्रिम ऑनलाइन बुकिंग शुरू की गई थी।
जिसके लिए कई तीर्थयात्रियों की ओर से ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग की गई थी। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक आशीष चैहान ने बताया कि बुकिंग की धनराशि हेली ऑपरेटर्स की ओर से जीएमवीएन द्वारा ली जाती है, जो कि जीएमवीएन के यस बैंक लिमिटेड द्वारा संचालित खाते में हस्तांतरित होती है। आज यस बैंक को 200 रुपये की प्रॉसेसिंग फीस छोड़कर बाकी धनराशि यात्रियों के बैंक खातों में जमा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अब तक 11 हजार से अधिक यात्रियों ने हेली सेवा की बुकिंग की थी। इस फैसले से देश-विदेश के हजारों तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस दिन खुलेंगे चारों धामों के कपाट
बता दें कि यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर 14 मई को दिन में 12.15 बजे और गंगोत्री धाम के कपाट इस बार 15 प्रात: 7.31 बजे खुलेंगे। जबकि केदारनाथ के कपाट 17 मई को सुबह 5 बजे और बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई प्रात: 4.15 बजे खुलेंगे।
सांकेतिक रूप में खुलेंगे चारों धामों के कपाट
चारधामों के कपाट निर्धारित तिथियों पर सांकेतिक रूप से खुलेंगे। गढ़वाल आयुक्त और उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने कहा कि धामों में पूजा परंपरा से जुड़े तीर्थ पुरोहित और हक-हकूकधारियों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही जाने की अनुमति दी जाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ईद उल फितर के पर्व पर पौड़ी पुलिस की अपील।

Wed May 12 , 2021
ईद उल फितर के पर्व पर पौड़ी पुलिस की अपील।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक पौड़ी –ईद उल फितर कर पर्व पर पौड़ी पुलिस ने करी पब्लिक अपील जारी,कोविड संक्रमण के दृष्टिगत एंव कोविड कर्फ्यू के अनुसार ईद उल फितर की नमाज सभी लोग अपने घरों में ही पढेंगे!– मस्जिद में 5 […]

You May Like

Breaking News

advertisement