हरदोई: टूटी खिड़कियां परिसर में जलभराव खून चूस रहे हैं मच्छर

हरदोई: टूटी खिड़कियां परिसर में जलभराव खून चूस रहे हैं मच्छर।             

VV News वैशवारा नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।                              

हरदोई। अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए मत्रापुरवा में बने बने राजकीय छात्रावास 10 वर्षों से टूटी पड़ी है। परिसर में जलभराव है इसमें मच्छर पनप रहे हैं। जो यहां रहने वाले छात्रा का खून चूस रहे हैं। ऐसे ने वाली की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अधिकारियों ने कई बार निरीक्षण किया और खिड़कियों में जाली और शीशे लगवाने साथ ही परिसर को साफ कराने की बात कही लेकिन निर्देशों पर अमल नहीं हो सका इसका परिणाम छात्रावास में रहने वाले 40 भुगत रहे हैं। राजकीय छात्रावास का मौजूदा भवन 1982 मैं शुरू हुआ था। 10 वर्ष से इस भवन की मरम्मत नहीं हुई। बताए भी नहीं कराई गई। जिला समाज कल्याण विभाग के आधीन छात्रावास संचालित हो रहे हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी समय-समय पर छात्रावास का निरीक्षण करती है। छात्रावास में रहने वालो ने बताया कि मच्छर काटने से कई विद्यार्थी मलेरिया पीड़ित हो चुके हैं। इन दिनों में विद्यार्थियों को वायरल फीवर भी आ रहा है। इसके बाद भी परिसर की सफाई नहीं हुई । 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: किन्नरों का आरोप था कि उनके कार्यक्षेत्र में दूसरे क्षेत्र के कुछ पुरुष वर्ग साड़ी ब्लाउज पहनकर नकली किन्नर बनकर डांस करते हैं

Mon Sep 19 , 2022
हायरे बे रोजगरी का जमानाकिन्नरों ने घेरा बिलरियागंज थाना आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाने में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब किन्नरों ने बिलरियागंज थाना के प्रांगण में पहुंचकर तालियांबजाते हुए अपनी फरियाद सुनाने लगे किन्नरों का आरोप था कि उनके कार्यक्षेत्र में दूसरे क्षेत्र के कुछ पुरुष वर्ग साड़ी […]

You May Like

Breaking News

advertisement