कुरुक्षेत्र के अधिकतर ब्राह्मणों व संत समाज ने राज्यमंत्री सुभाष सुधा को जीत का दिया आशीर्वाद,पवन आश्री ने सुभाष सुधा को किया सम्मानित

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कुरुक्षेत्र 24 अगस्त : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के विद्वान संतो व कुरुक्षेत्र के ब्राहमण समाज से भारी संख्या में जुड़े पंडितों द्वारा कुरुक्षेत्र के पर्ल मार्क में कुरुक्षेत्र के विधायक व हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री सुभाष सुधा को विस् चुनाव में कुरुक्षेत्र के विधायक सुभाष सुधा को थानेसर विधानसभा से तीसरी बार अपार विजयश्री दिलाने के लिये अपना खुला समर्थन व आशीर्वाद दिया। पूरा पर्ल मार्क का सब से बड़ा हाल जहाँ नगर के ब्राह्मणों से खचा खच भरा हुआ था वही इतने ही ब्राहमण हाल में सीट न होने के कारण पर्ल मार्क के बाहर सड़क पर व बरामदे में खड़े सुभाष सुधा का वेलकम करते हुए उन्हें विस् चुनाव में अपना अपना आशीर्वाद दे रहे थे। कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ ब्राहमण नेता ,वरिष्ठ पत्रकार , हरियाणा सरकार की पत्रकार मान्यता प्राप्त कमेटी के सदस्य व भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सुभाष सुधा के सहपाठी पवन आश्री ने राज्यमंत्री सुभाष सुधा का बुके दे कर व शाल ओढा कर भव्य वेलकम किया गया। सुभाष सुधा ने मंचासीन सभी संतो को पुष्प मालाए पहना कर संतो से आशीर्वाद लिया गया।संतो को पुष्प माला अर्पित करने वालो में पवन आश्री,शाम तिवाडी, नितिन भारद्वाज लाली,के के कौशिक , ब्राहमण नेता व समाजसेवी पंडित रामराज कौशिक भी मुख्य रूप से शामिल रहे इस पूर्व सुभाष सुधा को अपना खुला समर्थन देने अपना आशीर्वाद देने वालो में प्रमुख रूप से हरियाणा के पूर्व मंत्री ब्राहमण नेता देवेंद्र शर्मा,भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय प्रेजिडेंट,श्री ब्राहमण एवम तीर्थोधार सभा कुरुक्षेत्र के आजीवन सदस्य,कार्यकारणी में विशेष आमंत्रित सदस्य व समाज सेवा में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री नीलम संजीवा रेड्डी द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किए गए व कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ ब्राहमण नेता पवन आश्री, श्री ब्राहमण एवम तीर्थोधार सभा के धाकड़ अध्यक्ष रहे व वरिष्ठ अधिवक्ता के के कौशिक व पंडित बाल कृष्ण शर्मा,श्री ब्राहमण एवम तीर्थोधार सभा के लिये अपार विकास करवाने वर्तमान अध्यक्ष पंडित शाम तिवाडी,जो कि धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के विद्वान ब्राहमण नेता, सभा मे सक्रिय रुप से जुड़े रहे व सुप्रशिद्ध ब्राहमण नेता, रहे सवर्गीय पंडित ओम कार नाथ तिवाडी जी के लाडले है, श्री ब्राहमण एवम तीर्थोधार सभा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष , पूर्व पार्षद व नगर के वरिष्ठ ब्राहमण नेता नितिन भारद्वाज उर्फ लाली, कुरुक्षेत्र जिला भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला संयोजक व वरिष्ठ ब्राहमण नेत्री चांद दत्ता, नगर के वरिष्ठ ब्राहमण नेता,कुरुक्षेत्र जिला भाजपा डॉक्टर सेल के जिला संयोजक व सुप्रशिद्ध समाजसेवी डॉ सतिंदर गौड़,वरिष्ठ ब्राहमण नेता अरविंद शर्मा उर्फ काका ,उन के छोटे भाई पंडित राकेश शर्मा उर्फ के सी शर्मा, विधायक सुभाष सुधा के लाडले, जिला कुरुक्षेत्र भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष साहिल सुधा,अरविंद शर्मा सुधा के सहपाठी रहे व वरिष्ठ ब्राहमण नेता वीरेंदर शर्मा व सूर्य कांत वशिष्ठ श्री सारस्वत ब्राहमण सभा के गोल्डी, कुरुक्षेत्र जिला परिषद के उपाध्यक्ष व सुप्रशिद्ध समाजसेवी डी पी. चौधरी, कुरुक्षेत्र जिला भाजपा की प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य, पूर्व जिला महामंत्री व सुप्रशिद्ध समाजसेवी रविंदर सांगवान, अंकित शर्मा के अलावा धर्मनगरी के कोने कोने से आए व भारी संख्या में आए समस्त ब्राह्मणों एवम मंचासीन धर्मनगरी के विद्वान संत समाज द्वारा सुभाष सुधा को विस् चुनाव में थानेसर विस् से अपना खुला समर्थन देते हुए सुधा को आशीर्वाद दिया। ब्राह्मण समुदाय ने सुभाष सुधा द्वारा कुरुक्षेत्र की अनेक धर्मशालाओं व सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं,विशेष कर श्री ब्राहमण एवम तीर्थोधार सभा के विकसित कार्यो के लिये समय समय पर लाखों रूपए की सरकारी ग्रांट दिलवाने के लिये आभार जताया। इस अवसर पर सुभाष सुधा ने जहाँ भारी संख्या में उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे ब्राह्मणों व संत समाज का आभार जताया वही उन्होंने अपने आज तक के कार्यकाल में धर्मंनगरी कुरुक्षेत्र को विकसित करने वाले अपने सभी कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में गुरुकुल के खिलाडियों ने की पदकों की बरसात

Sun Aug 25 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। एथलेटिक्स में 17 स्वर्ण पदकों सहित फुटबाल, हैंडबाल, बास्केटबाल व कबड्डी में रहा प्रथम।गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भेजी शुभकामनाएं। कुरुक्षेत्र, 24 अगस्त : हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा करवायी गई स्कूल गेम्स प्रतियोगिता में गुरुकुल के खिलाडियों ने पदकों की बरसात […]

You May Like

Breaking News

advertisement