आज़मगढ़: विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए अधिकांश प्रत्याशी नाम निर्देशन पत्र खरीदे


आजमगढ़ 10 फरवरी– विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने बताया कि आज विधान सभा क्षेत्र 350-दीदारगंज के लिए पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से महेन्द्र प्रसाद बिन्द, ग्राम राजापुर सिकरौर, ने 01 सेट, जलाउद्दीन, निवासी कुरियांवा, ने 01 सेट निर्दलीय, मो0 मोतसिम, ग्राम मखदुमपुर, ने 01 सेट निर्दलीय, सनातन संस्कृति रक्षा दल से लालमन यादव निवासी कम्भरपुर बरदह, 01 सेट, बसपा से भूपेन्द्र कुमार सिंह, भगवतीपुर थाना बरदह, ने 2 सेट, संध्या सिंह, निवासी भगवतीपुर इरनी, ने 01 सेट निर्दलीय, समाजवादी पार्टी से कमलाकान्त, बड़गहन, ने 03 सेट, विपेन्द्र निवासी बर्रा बरौना, ने 02 सेट निर्दलीय, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेन्द्र निवासी पल्हनी ने 02 सेट, एआईएमआईएम से मो0 जावेद, निवासी बखरा दीदारगंज, ने 01 सेट, मो0 नदीम, बखरा दीदारगंज ने 01 सेट निर्दलीय, वि0स0 क्षेत्र 351-लालगंज के लिए बसपा से आजाद अरिमर्दन, ग्रा0व पो0 पवनीकला, ने 04 सेट, सपा से बेचई, पसिका कम्भरपुर ने 03 सेट, भारतीय जनता पार्टी से नीलम सोनकर ने 03 सेट, लोक जनशक्ति पार्टी से कर्मराज राम, जैतीपुर बरदह ने 02 सेट, बहुजन आवाम पार्टी से अरविन्द, भैंसकुर, मुड़हर लालगंज, ने 02 सेट, रामचन्दर, मिर्जाआमदपुर, थाना देवगॉव 02 सेट निर्दलीय, वि0स0 क्षेत्र 352-मेंहनगर के लिए बहुजन समाज पार्टी से पंकज ने 04 सेट, समाजवाटी पार्टी से पूजा ने 03 सेट, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निर्मला भारती, जेवल तहसील सैदपुर गाजीपुर, ने 02 सेट, बीजेपी से मंजू सरोज ने 02 सेट, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जियालाल ने 02 सेट, आल इण्डिया मजलिसे इत्तहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) से कर्मवीर आजाद ने 03 सेट, वि0स0 348-निजामाबाद के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जितेन्द्र हरि पाण्डेय ने 01 सेट, संजय यादव, नेवादा कप्तानगंज ने 01 सेट निर्दलीय, सपा से आलमबदी ने 04 सेट, बहुजन क्रांति पार्टी मार्क्सवाद अम्बेडकरवाद से मो0 अर्शद आजमी ने 01 सेट, राष्ट्रीय तीसरा विकल्प पार्टी से सुशील कुमार यादव ने 02 सेट, राजीव कुमार यादव, गिनहापुर, गोपालपुर ने 02 सेट निर्दलीय, सच्चिदानन्द, बरदह थाना मार्टीनगंज, ने 02 सेट निर्दलीय, भाजपा से मनोज कुमार यादव ने 04 सेट, वि0स0 क्षेत्र 345-सगड़ी के लिए बीजेपी से वन्दना सिंह ने 03 सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी से अभिमन्यु ने 02 सेट, बाबूलाल भारती, फैजुल्लाह कानूनगो, ने 01 सेट निर्दलीय, सपा से हृदय नारायण सिंह पटेल ने 04 सेट, आजाद समाज पार्टी से अमीरचन्द ने 03 सेट, चन्द्रिका जगरनाथ राजभर, चकअजीज सगड़ी, ने 01 सेट निर्दलीय, वि0स0 क्षेत्र 343-अतरौलिया के लिए अलहिन्द पार्टी से सुश्री अमरावती ने 04 सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी से इन्द्रजीत निषाद ने 02 सेट, उमेश कुमार मौर्य, भगतपुर अतरौलिया, ने 02 सेट निर्दलीय, पंकज कुमार यादव, रायपुर खुरासिन, ने 01 सेट निर्दलीय, इंडियन शोषित हमारा आम दल से प्रशान्त कुमार सिंह ने 04 सेट, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से रामधारी ने 01 सेट, हिरामन सिंह यादव, दढ़िया नाहरपुर, ने 01 सेट निर्दलीय, बसपा से शुभम तिवारी ने 04 सेट, वि0स0क्षेत्र 344-गोपालपुर के लिए भाजपा से सत्येन्द्र राय ने 03 सेट, समाजवादी पार्टी से नफीस अहमद ने 01 सेट, मित्रसेन यादव, कस्तुरीपुर राजे सुल्तानपुर, जनपद अम्बेडकर नगर, ने 01 सेट निर्दलीय, एआईएमआईएम से अब्दुल्लाह ने 01 सेट, असंख्य समाज पार्टी से अनिरूद्ध राम पासी ने 01 सेट, वि0स0 क्षेत्र 349-फूलपुर पवई के लिए समाजवादी पार्टी से रमाकान्त यादव ने 04 सेट, सर्वसमाज जनता पार्टी से प्रदीप ने 01 सेट, संजय, थाना व वि0ख0 पवई, ने 02 सेट निर्दलीय, बहुजन समाज पार्टी से रवीश चन्द्र पाण्डेय ने 02 सेट, वि0स0 क्षे0 347-आजमगढ़ के लिए राजीव कुमार सिंह, राहुल नगर मड़या, ने 01 सेट निर्दलीय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से प्रवीण कुमार सिंह ने 01 सेट, एमआईएम से कमर कमाल ने 01 सेट, भारतीय गदर पार्टी (एस0) से सूर्यनाथ मौर्य ने 01 सेट, भारतीय जनता पार्टी से अखिलेश कुमार मिश्र ने 01 सेट, रमाकान्त यादव, ग्रा0 देवरिया, मेंहनगर, ने 01 सेट निर्दलीय, वि0स0 क्षेत्र 346-मुबारकपुर के लिए बहुजन समाज पार्टी से अब्दुल सलाम ने 01 सेट, जनराज्य पार्टी से रविशंकर सिंह ने 01 सेट, भारतीय गदर पार्टी से पारसनाथ मौर्य ने 01 सेट, पीस पार्टी से रमेश ने 01 सेट, लालबिहारी मृतक ग्रा0 व पो0 अमिला, ने 01 सेट निर्दलीय, जन अधिकार पार्टी से रामदुलारे ने 01 सेट एवं फूलझारी, ग्रा0 व पो0 महुआमुरारपुर, ने 01 सेट निर्दलीय के रूप में खरीदा। इस प्रकार कुल 67 नाम निर्देशन पत्र खरीदे गये।
इसी के साथ ही जनराज्य पार्टी के उम्मीदवार रविशंकर सिंह यादव ने वि0स0 क्षेत्र 346-मुबारकपुर से नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाधिवक्ता कार्यालय में सहायक ग्रंथपाल तथा शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के पद पर भर्ती के लिए लिखित और कौशल परीक्षा 27 फरवरी को

Fri Feb 11 , 2022
जांजगीर-चांपा, 11 फरवरी, 2022/महाधिवक्ता छत्तीसगढ़, कार्यालय बिलासपुर में सहायक ग्रंथपाल तथा शीघ्रलेखक (अंग्रेजी) के पद पर भर्ती हेतु पूर्व में विज्ञापित पद हेतु 27 फरवरी 2022 को शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, राजीव गांधी चौक, बिलासपुर में लिखित तथा कौशल परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई […]

You May Like

advertisement