गली हंस राज कसूरी गेट में गूंजे माँ के जयकारे

गली हंस राज कसूरी गेट में गूंजे माँ के जयकारे

भजन व भोजन एक साथ नहीं चलता-सचिन नारंग

फिरोजपुर 29 मार्च [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

पावन नवरात्रों में कसूरी गेट गली हंसराज शर्मा में अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों व निवासियों के सहयोग से माँ भगवती का भजन किया सर्वप्रथम संस्थापक सचिन नारंग जी ने गणेश अवाहन कर आए सभी भक्तों को माँ की सुन्दर भेटे गा कर गुणगान किया, अरुण नन्दा, मनमोहन सयाल, गुलशन चावला द्वारा भगवान की स्तुति की गई और सत्संग में भजन गाए गए।
गली हंसराज शर्मा फिरोजपुर शहर और आसपास के मुहल्लों के परिवारों ने नवरात्रों के उपल्क्ष में मिलजुल कर महामाई की चौंकी करवाई। बड़े बजुर्गों बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था सत्संग में सचिन नारंग ने आए सभी भक्तों को ख़ास हिदायत दी भजन व भोजन एक साथ नहीं होता, भजन सत्संग जागरण चौकी जब भी करवाओ आरती उपरान्त ही लंगर प्रशाद वितरण हों बैठा कर भजन के चलते कुछ नहीं बाटना चाहिए और न ही खाना चाहिए क्योकि ब भजन सिमरन एक तपस्या है तमाशा नहीं और सिमरण के साथ भोजन नहीं चलता,सबसे पहले हमें स्वयं सुधरना है सुधार लाना है, सत्संग में साहिल मोंगा, बलदेव राज मोंगा, नरेश मैहता, राजिंदर कुमार, परषोतम चावला,नरेश हांडा,नन्दा,राजेश वासुदेवा, प्रदीप चानना, गुलशन चावला, अरुण नन्दा,राजवीन्द्रनंदा, राजेश नन्दा, नरेश मैनी, ऋषभ नन्दा, अनुराग नन्दा, कुलदीप शर्मा, प्रमोद चौधरी, रूबी मोंगा, ज्योति नन्दा, मीनू, कविता, आरती, सुदेश, सुनीता, पूजा, लक्ष्य, समीर, अभिनव, सूरत दीक्षा, रघु, कि इत्यादि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़: अपोलो पाइप्स लिमिटेड की मार्केटिंग टीम द्वारा दो सौ स्कूल पचास बैग दो सौ पचास पेन्सिल व बिस्कुट का वितरण

Wed Mar 29 , 2023
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज के नया चौक स्थित न्यु लोटस वैली इंटर नेशनल स्कूल में आज अध्ययनरत विद्यार्थियों को अपोलो पाइप्स लिमिटेड की मार्केटिंग टीम द्वारा दो सौ स्कूल पचास बैग दो सौ पचास पेन्सिल व बिस्कुट का वितरण किया गया जिसमें मौके पर उपस्थित डायरेक्टर संदीप चौरसिया, प्रबंधक संतोष […]

You May Like

Breaking News

advertisement