मां की ममता हम सबकी प्यारी है

लेखक दिव्या बाजपेई

मां की ममता

माता-पिता की उंगली पकड़कर जीवन में चलना सीखा

मां बचपन में वो खेल खिलाती आंखों का तारा बन जाती है

मां की ममता हम सबकी प्यारी है

मां हमारी पाठशाला है जो हमें ज्ञान का पाठ पढ़ाती है

मां से हमने जन्म लिया मां हमारी जग जननी है

मां सूरज, चंदा है वह हम सबकी प्यारी है

आसमान के तारों में वह हमें ले जाती और खिलाती है

मां ,गंगा की वह धारा है जो निर्मम निरंतर बहती है

बचपन में जो गलती करती मां अपने आंचल में छुपाती है

मां की ममता हम सबके लिए सबसे प्यारी है

कभी हसाती कभी रुलाती कभी-कभी आंखों का तारा बन जाती है

मां की ममता हम सबकी प्यारी

मन के मंदिर में मां एक मूरत है

हम सब के लिए मेरी मां परमेश्वर से बढ़कर है

मेरी मां गीले बिस्तर पर मुझे सूखे में सुलाती है

मेरी मां हृदय की वह उत्कंठा है जो जीवन भर मुझे कुछ ना कुछ सिखाती है

जीवन के अच्छे बुरे कर्मों का हमें बोध कराती है

मां की ममता हम सबकी प्यारी है
हमें देख कर खुश होती दिन रात दुआएं करती है

मेरा बच्चा सत्य मार्ग पर चलें दिन-रात मुझसे यह कहती है

माता पिता का आशीर्वाद बना रहे जीवन सफल हो जाएगा

उनके चरणों में अनुराग रहे जीवन खुश मय हो जाएगा

मां के चरणों में वह अमृत है जीवन पर्यंत आशीर्वाद के रूप में बहता है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bed ,TET 2011 अचयनित बेरोजगार शिक्षकों को नियुक्त दिलाने के सम्बंध महामहिम राज्यपाल सम्बोधित एडीएम को सौंपा ज्ञापन

Tue Jul 27 , 2021
संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज में मंगलवार को शिक्षकों ने 2011 की भर्ती को बहाल करने के लिए महामिहम राजयपाल संबोधित अपर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया।जिसमें प्रमुख मांग को रखते हुए कहा कि किसी प्रकार से हम लोगो की शिक्षक नियुक्ति सुनिश्चित नहीं की गई।जो न्यायहित में नहीं हैं। और […]

You May Like

Breaking News

advertisement