सांसद नायब सिंह सैनी ने जिला बार एसोसिऐशन के सभागार में किया चौथे टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ

सांसद नायब सिंह सैनी ने जिला बार एसोसिऐशन के सभागार में किया चौथे टीकाकरण शिविर का शुभारम्भ।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

कुरुक्षेत्र 30 अप्रैल :- जिला बार एसोसिऐशन की तरफ से बार लाईब्रेरी में चौथे कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अधिवक्ताओं को कोरोना वैक्सीन की पहली व दुसरी डोज लगाई गई। शुक्रवार को देर सायं बार लाईब्रेरी में एसोसिऐशन की तरफ से लगाए गए चौथे वैक्सीनेशन शिविर का शुभारम्भ सांसद नायब सिंह सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि बार एसोसिऐशन के यह प्रयास सराहनीय है। इससे दूसरी संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। इस समय सभी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए। सरकार के आहवान पर 1 मई से 18 वर्ष से ज्यादा आयुवर्ग के सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरु किया जाएगा। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर अपने-आपको सुरक्षित रखने का प्रयास करना चाहिए। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई और जिला बार एसोसिऐशन के प्रयासों की प्रशंसा की है।
जिला बार एसोसिऐशन के प्रधान गुरतेज सिंह शेखों ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बार एसोसिऐशन की तरफ से यह चौथा शिविर लगाया गया है। इस शिविर में प्रधान गुरतेज सिंह शेखों, महासचिव साधु राम शर्मा, उपप्रधान परमजीत सैनी, सह सचिव हिमांश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अखिल वर्मा ने सांसद नायब सिंह सैनी व भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर केके कौशिक, अजय शर्मा , दिनेश शर्मा, जगरुप सिंह, मनोज वशिष्ठ, प्रेम सागर, विशाल मदान, डीएस पांचाल , प्रवास चौधरी, कर्म सिंह राणा, तुषार सैनी, तनुज सैनी, बीएस जोसन, पिरथी सिंह बताण, बलबीर गोलन, आरपी चौहान, श्याम सिंह, लवकेश, संजय वालिया, अनुज गर्ग, अनिमेश भारद्घाज, विकास तोमर, बलविन्द्र सिंह, प्रवीण चोपड़ा, नीरज गौतम, नीरज अग्रवाल, प्रवीण मलिक, उमाकांत शर्मा, आदित्य शर्मा, सहदेव, आरके काजल, अजय सैनी, सुखविन्द्र, विजेन्द्र, गगनदीप सिंह, रेखा सैनी, अजय तनेजा, आनंद गर्ग, जेएस नलवी, सुखदेव सिंह गिल, पंकज कालड़ा, मनी राम सैनी, हरमन, खुब्बड, बलदेव कल्याण, राकेश चौधरी, हितेश वालिया, रविन्द्र सांगवान, संदीप मदान, अरुण तंवर, संजय आजाद, राजेश गौड़, विशाल वर्मा, हरपाल मदान, कर्णवीर सिंह, धर्मेन्द्र कुंजपुरा, सुनील सैनी, राहुल पुनिया, आशीष दलाल, राकेश जंदेड़ा, राजेश कुमार सिंगला, गुरदेव चौधरी, गुरलाल सिंह, हेमंत परासर, विक्रम मंडाण आदि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: पंचायती आखडा निरंजनी के कोरोना संक्रमित दो संतो की मौत

Fri Apr 30 , 2021
उत्तराखंड: पंचायती आखडा निरंजनी के कोरोना संक्रमित दो संतो की मौत।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक हरिद्वार। हरिद्वार में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के दो कोरोना संक्रमित संतों का शुक्रवार को निधन हो गया। संत सोमनाथ गिरि (50) ने बाबा बर्फानी कोविड अस्पताल और संत अजय गिरि ने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस […]

You May Like

advertisement